मैनचेस्टर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और फाइनल टेस्ट मैच आज से मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। फिलहाल दोनों टीमें एक-एक जीत के साथ बराबरी पर हैं। विंडीज के पास 1988 के बाद पहली बार विदेश में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है। वेस्टइंडीज ने साउथैम्पटन में पहला टेस्ट मैच चार विकेट से जीता था, लेकिन इंग्लैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड में ही जैव सुरक्षित वातावरण में खेले गए दूसरे मैच में 113 रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कराई। इस मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया है। मौसम: मैच के पांचों दिन बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और इस दौरान कभी-कभी बारिश भी हो सकती है। चौथे दिन भारी बारिश का अनुमान है पिच: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार युनूस का मानना है कि ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच का मिजाज बदल गया है। पिछले टेस्ट मैच के बाद संभव है कि यहां स्पिनर्स का भी अहम रोल हो नंबर्स गेम
- 1988 के बाद से इंग्लैंड में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है वेस्टइंडीज की टीम।
- 1995 के बाद से विदेशी सरजमीं पर केवल तीन बार ही वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट की पहली पारी में बढ़त बना पाई है।
- इंग्लैंड - 4
- वेस्टइंडीज - 8
- कुल टेस्ट: 159
- इंग्लैंड जीता- 50
- वेस्टइंडीज जीता- 58
- ड्रॉ - 51
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3jCPaxN
No comments:
Post a Comment