नई दिल्लीदक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डि विलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर), पेसर कागिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स), फाफ डु प्लेसिस (चेन्नै सपुर किंग्स), विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (मुंबई इंडियंस) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बड़े नाम हैं, लेकिन इस समय देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण यातायात पर पाबंदियां हैं। ऐसे में आईपीएल टीमें अपने-अपने खिलाड़ियों को वहां से सीधे यूएई चार्टड विमान में लाने को तैयार हैं। एक फ्रैंचाइजी के अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि यह वो विचार है जिस पर गैर-आधिकारिक रूप से चर्चा की गई है और अंतिम फैसला रविवार को होने वाली आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद ही लिया जाएगा। इसके बाद ही फ्रैंचाइजियों को 13वें एडिशन की आगे की रणनीति के बारे में पता चलेगा। पढ़ें, अधिकारी ने कहा, ‘हम जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फंसे हुऐ हैं और हम रविवार को होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद हम उन पर फैसला लेंगे। आधिकारिक तौर पर हमारी चर्चा नहीं हुई है और यह एक या दो फ्रैंचाइजी तक ही सीमित नहीं है।' उन्होंने कहा, 'लगभग सभी फ्रैंचाइजियों के शीर्ष खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका से हैं और उनको चार्टड विमान से यूएई ले जाना हमारे लिए सही रहेगा। इसे लेकर जो भी खर्चा आएगा फ्रैंचाइजियां आपस में बांटेंगी। रविवार को होने वाली बैठक के बाद ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।’ इस पर सहमति देते हुए एक अन्य फ्रैंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि हर टीम अपने खिलाड़ी के लिए अलग विमान भेजे इससे बेहतर है कि सभी मिलकर एक विमान भेज दें और खिलाड़ियों को यूएई बुला लें। अधिकारी ने कहा, ‘हम क्यों एक खिलाड़ी के लिए एक विमान भेजें और दूसरी फ्रैंचाइजी अपने खिलाड़ी के लिए अलग विमान भेजें? इस समय जब यातायात पाबंदियां हैं, हर कोई सावधानी से आगे बढ़ रहा है। हमारे लिए यह सही रहेगा कि हम एक साथ मिलकर एक विमान करें।’ देखें, वहीं बीसीसीआई भी अपनी एक टीम आईपीएल से पहले यूएई भेजेगी ताकि वह देश में इंतजाम को देख सके क्योंकि टीमें मुख्य तौर पर अबु धाबी और दुबई में ही रुकना चाहती हैं। अधिकारी ने कहा, ‘कोई भी शारजाह में रुकने को लेकर राजी नहीं है। अबु धाबी और दुबई में तकरीबन 15 अंतरराष्ट्रीय चेन के होटल हैं और हम वहीं रुकने के बारे में सोच रहे हैं। हमसे कहा गया है कि बीसीसीआई हमारे यूएई जाने से पहले वहां टीम भेज रही है।’ उन्होंने कहा, ‘अभी कुछ नहीं पता कि चीजें कैसे होंगी क्योंकि अभी तक विमान सेवा शुरू नहीं हुई है और चार्टड विमान का ही विकल्प दिख रहा है। यह समस्या नहीं है क्योंकि बीते वर्षों से ऐसा होता आया है कि अगर आईपीएल के रास्ते में कुछ परेशानी आती है तो बीसीसीआई रणनीति को सटीक तरह से लागू करती है और यह सुनिश्चित करती है कि टूर्नमेंट बिना किसी परेशानी के खेला जाए।’ (खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी, हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट)
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3hTgAhj
No comments:
Post a Comment