ENG vs IRE: इंग्लैंड टीम में चार साल बाद टॉपले की वापसी - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, July 27, 2020

ENG vs IRE: इंग्लैंड टीम में चार साल बाद टॉपले की वापसी

साउथैम्पटनइंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए सोमवार को 14 सदस्यीय टीम घोषित की। बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने चार साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की। इयोन मोर्गन टीम के कप्तान जबकि मोईन अली उप-कप्तान होंगे। तीन रिजर्व खिलाड़ियों की भी घोषणा की गई। 26 साल के टॉपले ने 10 वनडे मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं लेकिन वह पिछली बार इंग्लैंड की ओर से 2016 टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे। वह अपनी पीठ की चोट से परेशान रहे जिसके कारण 2018 में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। वह पिछले साल ब्लास्ट प्रतियोगिता में ससेक्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे। पढ़ें, सैम बिलिंग्स, लियाम डॉसन और डेविड विली ने भी सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में वापसी की है जो खाली स्टेडियम में जैविक रूप से सुरक्षित (बायो-सिक्योर) माहौल में खेली जाएगी। पदार्पण का इंतजार कर रहे रिचर्ड ग्लीसन, लुईस ग्रेगरी और लियाम लिविंगस्टोन को रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल रहे जो रूट, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स और मार्क वुड के नाम पर विचार नहीं किया गया जबकि वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे जॉनी बेयरस्टॉ, लियाम डॉसन, आदिल राशिद, जेसन रॉय और जेम्स विन्स को टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट सीरीज की टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे जो डेनली को वनडे टीम में जगह मिली है। दूसरा और तीसरा वनडे मैच क्रमश: एक और चार अगस्त को एजियास बाउल में खेला जाएगा। इस सीरीज के साथ आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत होगी जिससे 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाइ करने वाली टीमों का फैसला होगा। टीम इस प्रकार है: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टॉ, टॉम बेनटन, सैम बिलिंग्स, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, जो डेनली, शाकिब महमूद, आदिल राशिद, जेसन रॉय, रीस टॉपले, जेम्स विन्स और डेविड विली। रिजर्व: रिचर्ड ग्लीसन, लुईस ग्रेगरी और लियाम लिविंगस्टोन।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30UW8Gd

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages