लाहौरलंबे समय तक साउथ अफ्रीकी क्रिकेट में अहम योगदान देने वाले लाहौर में जन्मे लेग स्पिनर को निराशा है कि उन्हें पाकिस्तान की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने शुरुआती क्रिकेट इसी देश में खेली थी। बाद में ताहिर साउथ अफ्रीका चले गए तथा उसकी राष्ट्रीय टीम के अलावा दुनियाभर की कई टी20 लीग में भी खेले। ताहिर ने जियो सुपर से कहा, ‘मैं लाहौर में क्रिकेट खेला करता था और आज मैं जहां हूं उसमें उसकी भूमिका अहम रही। मैंने अपनी अधिकतर क्रिकेट पाकिस्तान में खेला लेकिन मुझे वहां मौका नहीं मिला जिसके लिए मुझे निराशा है।’ पढ़ें, साउथ अफ्रीका जाने से पहले 41 वर्षीय ताहिर पाकिस्तान अंडर-19 और पाकिस्तान ‘ए’ टीम की तरफ से भी खेले थे। उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी सुमाया दिलदार के कहने पर दक्षिण अफ्रीका गए। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान छोड़ना मुश्किल था लेकिन ईश्वर की कृपा रही और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलने का अधिक श्रेय मेरी पत्नी को जाता है।’ ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 20 टेस्ट, 107 वनडे और 38 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश: 57, 173 और 63 विकेट लिए। उन्होंने पिछले साल आईसीसी विश्व कप के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30AfWhP
No comments:
Post a Comment