कोलकाता भारत का प्राचीन फुटबॉल क्लब मोहन बागान (Mohun Bagan) बुधवार को दुनिया भर में छा गया, जब वह न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर नैस्डेक (NASDAQ) बिलबोर्ड पर आने वाला देश का पहला क्लब बना। यह '' के मौके पर हुआ, जो हर साल 29 जुलाई को टीम की 1911 में ईस्ट यॉर्कशर रेजीमेंट को हराकर मशहूर आईएफए शील्ड खिताबी जीत का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है। इस तरह मोहन बागान 2-1 से मिली जीत से टूर्नमेंट में ब्रिटिश दबदबे को खत्म करने वाला पहला भारतीय क्लब बन गया था। वर्ष 1889 में स्थापित 131 साल पुराने क्लब के दुनिया भर में समर्थकों की कोई कमी नहीं है। लेकिन अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज का इसके प्रतीक चिह्न और इसके रंगों को अपने बिलबोर्ड पर लगाना काफी विशेष महत्व रखता है। विश्व फुटबॉल संचालन संस्था फीफा (FIFA) ने भी मोहन बागान के नैस्डैक पर आने की तारीफ की। फीफा ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'जब आप न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर चमचमाते हैं तो आप जानते हो कि आप महज एक क्लब से ज्यादा अधिक महत्व रखते हो।' फीफा ने लिखा, 'दुनिया के सबसे ज्यादा जुनूनी समर्थकों के क्लबों में से एक को 'हैपी मोहन बागान दिवस 2020।' मोहन बागान के शीर्ष अधिकारी देबाशीष दत्ता ने कहा, 'मोहन बागान के सभी प्रशंसकों और समर्थकों के लिए यह बहुत गर्व की बात है। इससे क्लब के कद का पता चलता है। भारतीय खेलों में कोई भी क्लब इस तरह के मुकाम पर नहीं पहुंचा, इसलिए यह बहुत ही महत्व रखता है जो बहुत अलग है।' क्लब ने पहले ट्वीट किया था, 'नैस्डेक की फोटो इस बात की तस्दीक है कि मोहन बागान एक अलग ही लीग में शामिल है। मोहन बागान के लिए काफी बड़ा दिन। हैप्पी मैराइनर्स।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30aD5IC
No comments:
Post a Comment