तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक विंडीज टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 रन तक अपने 2 विकेट गंवा दिए। फिलहाल क्रेग ब्रैथवेट (2*) और शाई होप (4*) क्रीज पर हैं।मैनचेस्टर टेस्ट में तीसरे ही दिन वेस्टइंडीज टीम मुश्किल में आ गई और दिन का खेल समाप्त होने तक उसने 2 विकेट 10 रन तक गंवा दिए। उसे जीत के लिए अभी 389 रन की जरूरत है और उसके पास 8 विकेट शेष हैं।
Broad continues his stellar game 🌟 He's nicked off Campbell with his third ball! ☝️ #ENGvWI https://t.co/drFUDGlPTq
— ICC (@ICC) 1595783833000
इंग्लैंड टीम ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 226 रन बनाकर घोषित की। जैसे ही रोरी बर्न्स (90) का विकेट रोस्टन चेज की गेंद पर गिरा, वैसे ही जो रूट (68*) ने पारी घोषित कर दी। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 399 रन का टारगेट मिला। बर्न्स ने 163 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके लगाए। वहीं, कप्तान रूट ने अपनी नाबाद पारी में 56 गेंदों का सामना किया और 8 चौके, 1 छक्का लगाया।
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टेस्ट करियर का 49वां अर्धशतक 49 गेंदों पर पूरा किया। उन्होंने रोच की गेंद पर चौका लगाया और फिफ्टी पूरी की। रूट 68 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 56 गेंदों का सामना किया और 8 चौके, 1 छक्का लगाया।
इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स शतक से मात्र 10 रन से चूक गए और रोस्टन चेज की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे। उन्होंने 163 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके लगाए।
77182605
विंडीज टीम के बल्लेबाज फिर नहीं चले और पहली पारी में टीम 197 रन बना सकी। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने सर्वाधिक 46 रन का योगदान दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाउरिच ने 37, ओपनर जॉन कैंपबेल ने 32 और जर्मेन ब्लैकवुड ने 26 रन बनाए।
पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की पहली पारी में सर्वाधिक 6 विकेट झटके। खास बात यह रही कि विंडीज टीम के पिछले दिन के शेष चारों विकेट ब्रॉड ने लिए। ब्रॉड ने 18वीं बार टेस्ट करियर में 5 विकेट लिए, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरी बार ऐसा किया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ZZ7Gsx
No comments:
Post a Comment