मैनचेस्टरधुरंधर के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज को फॉलोऑन की राह पर धकेल दिया। पहली पारी में 369 रन बनाने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे दिन ही वेस्टइंडीज के 6 विकेट 137 रन पर निकाल दिए। खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा। हालांकि मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बावजूद बारिश नहीं हुई। वेस्टइंडीज अभी इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर से 232 रन पीछे है और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर कप्तान जेसन होल्डर 24 और शेन डाउरिच 10 रन बनाकर खेल रहे थे। पढ़ें, पहले बल्ले से जौहर दिखाकर 45 गेंद में 62 रन बनाने वाले ब्रॉड ने दस ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए। पहले टेस्ट से बाहर रखे जाने से खफा ब्रॉड ने दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी का कमाल दिखाकर दोनों पारियों में तीन तीन विकेट लिए थे। ब्रॉड ने पहले ही ओवर में क्रेग ब्रैथवेट का विकेट लिया। इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (32) को आउट किया। शाई होप (17) को जेम्स एंडरसन ने पविलियन भेजा। आखिरी सेशन में तीन विकेट गिरे जिनमें से रोस्टन चेस को ब्रॉड ने पगबाधा आउट किया। इससे पहले चार विकेट पर 258 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने लगातार चार ओवरों में 1-1 विकेट गंवाया और एक समय स्कोर आठ विकेट पर 280 रन हो गया। ओली पोप पहले दिन के अपने स्कोर 91 रन में कोई इजाफा नहीं कर सके और शतक से चूक गए। उन्हें शेनन गैब्रियल की गेंद पर स्लिप में जीवनदान मिला लेकिन इसी तेज गेंदबाज ने अगले ओवर में उन्हें आउट किया। क्रिस वोक्स (1) ने बाहर जाती गेंद से छेड़खानी की और तेज गेंदबाज केमार रोच को उनका 200वां टेस्ट विकेट मिला। जोस बटलर 67 रन बनाकर गैब्रियल की गेंद पर दूसरी स्लिप में होल्डर को कैच दे बैठे। होल्डर ने रोच की गेंद पर जोफ्रा आर्चर (3) का भी कैच लपका। रोच ने 72 रन देकर चार विकेट लिए। ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए एक छोर संभाले रखा था। उन्होंने तेजी से रन बनाते हुए 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह संयुक्त तीसरे स्थान पर आ गए। ब्रॉड की 45 गेंद में 62 रन की पारी का अंत डीप में स्वीप शॉट लगाने के चक्कर में हुआ। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाने के साथ डोम बेस के साथ उपयोगी 76 रन जोड़े। बेस 18 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि एंडरसन आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे जिन्होंने 11 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहले सत्र में 111 रन जोड़े।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30Gx6KI
No comments:
Post a Comment