कराचीइंग्लैंड में अगले महीने से होने वाली टेस्ट और टी20 सीरीज (England vs Pakistan 2020) से पहले पाकिस्तानी टीम को क्वॉरंटीन में रखा गया है। खिलाड़ी क्वॉरंटीन पूरा होने के बाद ईसीबी की ओर से निर्धारित नियमों का पालन करते हुए सीरीज में हिस्सा लेंगे। क्वॉरंटीन के बारे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर () का मानना है कि अगर पाकिस्तान की अतीत की राष्ट्रीय टीमों को मौजूदा टीम की तरह क्वॉरंटीन में रखा जाता तो खिलाड़ी आपस में ही लड़ बैठते। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की राष्ट्रीय अकादमी के प्रमुख रहे मुदस्सर ने दावा किया कि उन्हें बताया गया है कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए इंग्लैंड में बनाए जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में खिलाड़ी बोर हो रहे हैं और थकान महसूस कर रहे हैं। मुदस्सर ने पाकिस्तानी एक चैनल से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इस तरह का माहौल क्रिकेट के लिए आदर्श है। मैंने सुना है कि कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों के कारण इंग्लैंड में खिलाड़ी ऊब रहे हैं और थकान महसूस कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं हैरान हूं कि अगर 1990 के दशक की तरह की टीम को इस तरह कोरोना वायरस के हालात में रहना पड़ता को क्या होता। मुझे लगता है कि अब तक कुछ खिलाड़ी लड़ने लगते और एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने पहुंच जाते।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/39ktnpW
No comments:
Post a Comment