रैना ने आज किया था डेब्यू, पत्नी ने लिखा मैसेज - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 30, 2020

रैना ने आज किया था डेब्यू, पत्नी ने लिखा मैसेज

नई दिल्लीयह 2005 का साल था। तारीख थी 30 जुलाई। यानी ठीक 15 साल पहले, () ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया। पहली बार टीम इंडिया की नीली जर्सी पहने वह मैदान पर उतरे। मैदान था दाम्बुला और सामने थी श्रीलंका की टीम। बाएं हाथ का यह युवा बल्लेबाज धीरे-धीरे टीम में अपनी जगह मजबूत करता गया और सीमित ओवरों का एक शानदार बल्लेबाज बनता चला गया। रैना पहले भारतीय बल्लेबाज बने, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूपों में शतक जमाया। रैना जल्द ही पीली जर्सी पहने मैदान पर नजर आएंगे। वह चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिखेंगे। आईपीएल में रैना का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है। वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। इस फेहरिस्त में सिर्फ विराट कोहली ही उनसे आगे हैं। रैना के करियर के इस खास मौके पर उनकी पत्नी प्रियंका ने खास अंदाज में उनके सफर को बयां किया है। प्रियंका ने रैना के सफर को बहुत करीब से देखा है। उन्होंने अपने और बच्चों (बेटी ग्रेसिया और बेटे रियो) की ओर से सोशल मीडिया पर लिखा, '15 साल पहले तुमने अपना पहला ODI खेला था। इन 15 साल में कामयाबी, उतार-चढ़ाव, मेहनत और काफी चीजें साथ रहीं। दुनिया ने तुम्हारा जुनून देखा। तुम्हारी लगन देखी और देखा कि इस सबका इनाम। लेकिन मैंने तुम्हारी मेहनत देखी, खेल के लिए तुम्हारा पागलपन देखा, जागती रातें देखीं और अनमने से होकर मेरी नादानियों के साथ तालमेल बैठाने की तुम्हारी कोशिश देखी।' 'मैंने देखा है तुम कितनी मेहनत करते हो। मैंने देखा है कि बात जब खेल, तुम्हारी मदद करने वाले लोगों और सफर के दौरान तुम्हारा भला चाहने वाले लोगों को लौटाने की हो तो तुम खुद से कितना ईमानदार रहते हो। तुम हमेशा खुश को खुशकिस्मत मानते हो कि तुम्हें लोगों का इतना प्यार और भरोसा मिला। और तुम बिना थके उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हो।' प्रियंका ने आगे लिखा, 'हम सब जानते हैं कि इस दुनिया में कोई भी हर बार परफेक्ट नहीं हो सकता, बावजूद अपने सारे प्रदर्शन, रेकॉर्ड और उपलब्धियों के अपनी किसी कमी की ओर तुमने कोई कोताही या ढिलाई रवैया नहीं बरता! तुम जितनी सहजता से हर आलोचना या कई बार गलत रवैये के बावजूद अपना संयम और धैर्य बनाए रखते हो मैं उसका सम्मान करती हूं।' प्रियंका ने आगे लिखा, 'मुझे हमेशा से तुम पर नाज है और हमेशा रहेगा। तुमने बहुत उपलब्धियां हासिल की हैं लेकिन इससे ज्यादा के हकदार थे और सही मायनों में अब भी हो। तुम एक लाजवाब इनसान हो, जिसका दिल बहुत खूबसूरत है। तुम वो इनसान हो जो पूरी शिद्दत से सिर्फ देना जानता है। ऐसे ही रहना!, यूं ही चमकते रहना, यूं ही बढ़ते रहना और बिना किसी शर्त के अपना बेस्ट देते रहना और बाकी सब अपने आप हो जाएगा।' रैना ने भारतीय टीम के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे इंटरनैशनल और 78 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 5615 रन बनाए हैं और उनका औसत 35.31 का रहा है। इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज के नाम आईपीएल में 193 मैच खेलकर 5368 रन हैं। इस लीग में इस बल्लेबाज ने एक शतक और 38 हाफ सेंचुरी अपने नाम की हैं। खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3jV80Av

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages