सितंबर-अक्टूबर में खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन: रिजिजू - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, July 24, 2020

सितंबर-अक्टूबर में खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन: रिजिजू

नई दिल्लीकेंद्रीय खेल मंत्री उम्मीद कर रहे हैं कि भारत सितंबर-अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पाएगा। उनका कहना है कि इससे महामारी के बीच लोगों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद मिलेगी। खेल मंत्रालय ने मई के अंतिम हफ्ते में कुछ ओलिंपिक स्पर्धाओं के ट्रेनिंग कैंप बहाल किए। रिजिजू ने कहा कि निकट भविष्य में धीरे-धीरे टूर्नमेंट भी आयोजित होने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने गुरुवार को कॉमनवेल्थ गेम्स के मंत्री स्तर के मंच को संबोधित करते हुए कहा, ‘सरकार ने कुछ खेल गतिविधियों को कुछ पांबदियों के साथ अनुमति दी है जिसमें कड़ी मानक परिचालन प्रक्रिया का पालन हो रहा है और इन दिशानिर्देशों का हर खेल संगठन द्वारा पालन किया जाना चाहिए।’ पढ़ें, खेल मंत्री ने कहा, ‘मैंने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के खेल मंत्रियों और राष्ट्रीय खेल महासंघों से भी बात की है और उन्हें धीरे-धीरे कुछ खेल प्रतियोगिताओं को शुरू करने को कहा है। हमें लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि भारत सितंबर या अक्टूबर से खेल टूर्नमेंट आयोजित कर पाएगा, यहां तक कि विभिन्न खेलों की बड़ी लीग भी बहाली पर विचार कर रही हैं।’ उन्होंने कहा, ‘खुशी है कि हाल में विशेष कैंप में हमारे एलीट और ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है।’ रिजिजू ने कोविड-19 प्रकोप के कम होने के बाद भारत की खेल गतिविधियों के बहाल होने का खाका भी साझा किया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/39nBHWd

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages