'फाइनल' टेस्ट: पोप और बटलर जमे, शतकीय साझेदारी भी पूरी - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, July 24, 2020

'फाइनल' टेस्ट: पोप और बटलर जमे, शतकीय साझेदारी भी पूरी

मैनचेस्टरमध्यक्रम के बल्लेबाज और विकेटकीपर के बीच अटूट शतकीय साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में शुक्रवार को यहां शुरुआती झटकों से उबरकर 4 विकेट पर 258 रन बनाए। ओपनर रोरी बर्न्स के 57 रन के बावजूद इंग्लैंड टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय चार विकेट पर 122 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था लेकिन इसके बाद पोप (नाबाद 91) और बटलर (नाबाद 56) ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली। पढ़ें, खराब रोशनी के कारण जल्दी रुका खेलखराब रोशनी के कारण जब पहले दिन का खेल समाप्त घोषित किया गया, तब तक इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 136 रन जोड़ लिए थे। इन दोनों ने तीसरे सत्र में वेस्टइंडीज को एक भी सफलता नहीं मिलने दी जिससे पहले दो सत्र में 2-2 विकेट लेकर इंग्लैंड को दबाव में ला दिया था। इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज डोम सिबली (0) और कप्तान जो रूट (17) के विकेट पहले सत्र में जबकि धुरंधर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (20) और बर्न्स के विकेट दूसरे सेशन में गंवाए। पेप और बटलर ने संभालाओली पोप और जोस बटलर ने तीसरे सत्र में प्रभावशाली बल्लेबाजी की। पोप ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए और जेसन होल्डर पर अपने छठे चौके से अर्धशतक पूरा किया। पिछले लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे बटलर ने रहकीम कोर्नवॉल के एक ओवर में दो छक्के जड़कर अपना आत्मविश्वास जगाया। सितंबर 2019 के बाद पहली फिफ्टीबटलर ने इसके बाद पिछले साल सितंबर के बाद अपना पहला अर्धशतक भी पूरा किया जो टेस्ट मैचों में उनका 16वां पचासा है। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने पहले दिन 120 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। पढ़ें, रोच ने झटके 2 विकेटवेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच ने दो और रोस्टन चेज ने एक विकेट लिया है। वहीं, जो रूट को भी चेज ने ही रन आउट किया। नहीं चल पाया स्टोक्स का जादूदूसरे टेस्ट मैच में 176 और नाबाद 78 रन की पारी खेलने वाले स्टोक्स का जादू नहीं चल सका और वह सस्ते में पविलियन लौट गए। स्टोक्स का मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस मैच में गेंदबाजी करना मुश्किल है। इसलिए इंग्लैंड चार तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ उतरा। उसने एक बल्लेबाज कम रखा और ऐसे में स्टोक्स को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। स्टोक्स ने दो चौके लगाकर अपनी फॉर्म दिखाई लेकिन रोच ने बेहतरीन इनस्विंगर पर उनका विकेट उखाड़कर इंग्लैंड में खेमे में चिंता बढ़ा दी। रहकीम ने एक हाथ से लपका बर्न्स का कैचसलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने इसके बाद भी एक छोर संभाले रखा और टेस्ट क्रिकेट में अपना सातवां अर्धशतक पूरा किया। ऐसे में रहकीम कोर्नवॉल ने चेज की गेंद पर स्लिप में उनका एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका। बर्न्स ने 147 गेंदें खेली और चार चौके लगाए। इंग्लैंड ने पहले दो सत्र में धीमी बल्लेबाजी की। उसने पहले सत्र में 66 और दूसरे सत्र में 65 रन बनाए। पारी की छठी गेंद पर आउट हुए सिबलीबादल छाए होने के कारण वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। केमार रोच ने पारी के पहले ओवर की छठी गेंद पर ही सिबली को पगबाधा आउट कर दिया। दूसरे टेस्ट में शतक जड़ने वाले सिबली इस बार खाता भी नहीं खोल पाए। रन आउट हुए रूटकप्तान जो रूट ने परिस्थितियों के अनुरूप बल्लेबाजी की और 59 गेंदों पर 17 रन बनाए। जब लग रहा था कि उन्होंने बड़ी पारी खेलने के लिए क्रीज पर अच्छी तरह से पांव जमा लिए हैं, तब बर्न्स ने स्पिनर कोर्नवॉल की गेंद थर्ड मैन पर खेली। चेज ने विकेटकीपर के छोर पर सीधे थ्रो से गिल्लियां गिरा दीं और रूट रन आउट हो गए। पढ़ें, गैब्रियल की मांसपेशियों में खिंचाव, फिर लौटेवेस्टइंडीज ने तेज गेंदबाज शेनन गैब्रियल को एकादश में रखा। अपने चौथे ओवर के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया जिससे उन्हें मैदान छोड़ना था। कप्तान होल्डर के लिए यह राहत की बात रही कि वह लंच से पहले मैदान पर लौट आए और उन्होंने गेंदबाजी भी की। प्लेइंग-XI में किए बदलावतीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। वेस्टइंडीज 1988 के बाद पहली बार इंग्लैंड में सीरीज जीतने की कोशिश में है। इंग्लैंड ने सैम करन और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जैक क्राउली की जगह तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन को टीम में रखा है। वेस्टइंडीज ने एक बदलाव करके अल्जारी जोसेफ की जगह कोर्नवॉल को अंतिम एकादश में मौका दिया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ZZsUGW

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages