ओलिंपिक चैंपियन जुरेई को हराना करियर का टर्निंग पॉइंट: सिंधु - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, July 26, 2020

ओलिंपिक चैंपियन जुरेई को हराना करियर का टर्निंग पॉइंट: सिंधु

मुंबईवर्ल्ड चैंपियन शटलर ने रविवार को कहा कि 2012 में चाइना ओपन में तब ओलिंपिक चैंपियन ली जुरेई को हराने से उनका सीनियर वर्ग में सफलता हासिल करने का भरोसा बढ़ा। सिंधु ने साथ ही कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुरुआती असफलता निराशाजनक थी। सिंधु ने तब चाइना मास्टर्स के क्वॉर्टर फाइनल में लंदन ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट जुरेई को हराकर बैडमिंटन जगत में अपने नाम से लोगों को परिचित कराया। इसके एक साल बाद उन्होंने प्रतिष्ठित वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपना पहला ब्रॉन्ज मेडल जीता। वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने कुल पांच पदक जीते हैं जिनमें दो ब्रॉन्ज, दो सिल्वर और एक गोल्ड शामिल है। इसके अलावा उन्होंने चार साल पहले रियो में ओलिंपिक सिल्वर मेडल हासिल किया था। पढ़ें, सिंधु ने टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी से उनके ऑनलाइन कार्यक्रम ‘इन द स्पॉटलाइट’ में कहा, ‘जब मैंने खेलना शुरू किया तो मैं अच्छा प्रदर्शन कर रही थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर उस तरह का नहीं था। मैं पहले दौर, क्वॉलिफाइंग दौर में हार जाती। मुझे अहसास हुआ कि मुझे बेहतर खेल दिखाना होगा और तब मैंने कड़ी मेहनत शुरू की।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे हार पर दुख होता और मैं सोचती थी कि मैं क्या गलतियां कर रही हूं। मैं अन्य की तरह कड़ी मेहनत कर रही थी। मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट था जब 2012 में मैंने ली जुरेई को हराया। उस समय वह ओलिंपिक चैंपियन थीं। इसके बाद मैंने ज्यादा मेहनत की। मैंने कदम दर कदम, साल दर साल सुधार किया।’ ओलिंपिक 2004 के गोल्ड मेडलिस्ट तौफीक हिदायत के बैकहैंड और दो बार के ओलिंपिक चैंपियन लिन डैन की खेल शैली की प्रशंसक सिंधु ने याद किया किस तरह से उनके रियो से हैदराबाद पहुंचने पर एक फैन ने अपने महीने का वेतन उन्हें दे दिया था। विश्व में सातवें नंबर की खिलाड़ी ने कहा, ‘यह दिल छूने वाली घटना थी और मुझे आज भी यह अच्छी तरह से याद है। मैंने उन्हें पत्र लिखा और कुछ पैसे भी भेजे।’ कोविड-19 महामारी के दौरान सिंधु घर पर ही प्रैक्टिस कर रही हैं। वह पेटिंग जैसी कुछ नई चीजें भी सीख रही हैं। उन्होंने कहा, 'मैं खाना भी बना रही हूं। यह वास्तव में दिलचस्प है क्योंकि पहले सिर्फ बैडमिंटन होता था लेकिन अब आप अलग चीजें सीख रहे हो जो रचनात्मक हैं।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30H6AAI

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages