नई दिल्ली सीनियर लेफ्टहैंडर बल्लेबाज () एक बार फिर टीम इंडिया में अपनी वापसी की राह टटोल रहे हैं। रैना को 2019 वर्ल्ड कप के लिए भी चयनकर्ताओं ने अपनी योजना का हिस्सा नहीं बनाया था। इस बार रैना की निगाहें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में वापसी पर हैं। लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग (Brad Hogg) को लगता है कि अब रैना के लिए टीम इंडिया में कोई स्पॉट नहीं दिखता है। हालांकि उन्होंने रैना की वापसी के लिए एक गुंजाइश बताई है। इस साल अक्टूबर नवंबर में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रलिया में खेला जाना था। लेकिन कोविड- 19 के चलते इसे अगले साल तक स्थगित कर दिया गया है। इस बार आईपीएल के जरिए कई सीनियर भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी वापसी का दावा ठोकने को तैयार हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में एक 33 वर्षीय सुरेश रैना भी हैं। रैना धोनी की कप्तानी वाली आईपीएल टीम के अहम सदस्य हैं। चेन्नै की पारी उनके इर्दगिर्द खूब निर्भर करती है और रैना इस बार यहां से कुछ मैच विनिंग नॉक खेलकर अपनी वापसी का दावा जरूर ठोकना चाहेंगे। हॉग से एक फैन ने उनके यूट्यूब चैनल 'हॉग्स व्लॉग' पर पूछा था कि क्या रैना के पास वापसी का मौका है? हॉग्स ने इस दौरान रैना की तारीफ करते हुए कहा कि वह वर्ल्ड क्रिकेट में भारत की ओर से बेस्ट फील्डर्स और बढ़िया बल्लेबाज रहे हैं। वह शानदार लेफ्टहैंडर बल्लेबाज हैं। हालांकि विराट कोहली की कप्तानी को देखते हुए इस पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ने कहा, 'विराट कोहली की नजरें युवा क्रिकेटर्स पर हैं, ऐसे में रैना के लिए जगह नहीं दिखती।' उन्होंने कहा, 'टीम इंडिया के मौजूदा बैटिंग लाइनअप पर गौर करें तो विराट युवाओं को मौका देने में भरोसा करते हैं। श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर अपनी जगह बना ली है, जहां रैना बैटिंग कर सकते हैं। रैना ऐसे बल्लेबाज हैं, जो मिडल ओवरों में आकर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। मैं उन्हें निचले क्रम में बैटिंग के लिए सही नहीं समझता। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि उनके लिए कोई जगह बची है।' हॉग ने आगे कहा कि रैना की टी20 टीम में वापसी के लिए एक ही समीकरण है। अगर रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी का आगाज करें और शिखर धवन टीम से बाहर बैठें, तो रैना के लिए मिडल ऑर्डर में मौका बन सकता है। लेकिन यह कहना निराशाजनक है कि मुझे लगता है कि रैना अब इंटरनैशनल क्रिकेट में खेलते हुए नहीं दिखेंगे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2D6YNEk
No comments:
Post a Comment