लंदन ब्रूनो फर्नाडिस के पेनल्टी पर किए गए महत्वपूर्ण गोल से ने रविवार को यहां लीस्टर सिटी को के आखिरी लीग मैच में 2-0 से हराकर के साथ में जगह बनाई। चेल्सी ने एक अन्य मैच में वॉल्वस को 2-0 से पराजित किया। उसकी तरफ से मैसन माउंट और ओलिवर गिरोड ने गोल किए। ये दोनों गोल पहले हाफ के इंजुरी टाइम में किए गए। पिछले साल सितंबर से शीर्ष चार में जगह बनाए रखने वाले लीस्टर को कोरोना वायरस ब्रेक के बाद लीग की वापसी पर लचर प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा। मैनचेस्टर यूनाईटेड को चैंपियन्स लीग में जगह बनाने के लिए केवल ड्रॉ की जरूरत थी लेकिन उसे 71वें मिनट में पेनल्टी मिली जिसे फर्नाडिस ने गोल में बदलने में गलती नहीं की। जेसी लिग्नार्ड ने इंजुरी टाइम के आठवें मिनट में टीम की तरफ से दूसरा गोल किया। इस जीत से मैनचेस्टर यूनाईटेड 38 मैचों में 66 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा। चेल्सी के भी इतने ही अंक रहे लेकिन वह गोल अंतर में पिछड़ने के कारण चौथे स्थान पर रहा। प्रत्येक लीग से शीर्ष चार टीमें चैंपियंस लीग में जगह बनाती हैं। लीस्टर को 62 अंक के साथ पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा। प्रीमियर लीग से चैंपियन और पहले ही चैंपियन्स लीग में जगह पक्की कर चुके थे। लीवरपूल ने एक अन्य मैच में न्यूकास्टल को 3-0 से हराकर 99 अंकों के साथ अपने अभियान का अंत किया। मैनचेस्टर सिटी ने नार्विच सिटी को 5-0 से करारी शिकस्त दी। वह 81 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3f2uEDl
No comments:
Post a Comment