'20 की टीम में 22 तो पेसर हैं', अख्तर का निशाना - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, July 29, 2020

'20 की टीम में 22 तो पेसर हैं', अख्तर का निशाना

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज () ने एक बार फिर टीम प्रबंधन को निशाने पर लिया है। पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज ( Test Series) के लिए चुनी गई टीम में कई तेज गेंदबाजों को चुना है और इसी पर अख्तर ने सवाल उठाया है। उन्होंने टीम मैनेजमेंट के स्पष्ट विचारों की कमी का सवाल उठाया है। शोएब अख्तर और पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम को लेकर चर्चा की। अख्तर से जब पूछा गया कि 5 अगस्त से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में अंतिम 11 में किस-किस खिलाड़ी को जगह मिल सकती है तो इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें कोई आइडिया नहीं है। उन्होंने 20 सदस्यीय टीम में ज्यादा तेज गेंदबाजों को चुने जाने पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा, 'हमें नहीं पता कि टीम में किसे जगह मिलेगी। उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने 20 लोगों की टीम की घोषणा की है। उन 20 में 22 फास्ट बोलर हैं। अब देखते हैं किसको जगह मिलती है। यह सब कैप्टन और टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है वह किस सोच के साथ जाना चाहते हैं।' अख्तर ने कहा, 'वे क्या चाहते हैं और पिच कैसी है? मैनेजमेंट पूरी तस्वीर को कैसे देखता है। वे क्या करेंगे इस बारे में मुझे कुछ आइडिया नहीं है। जब टीम लिस्ट सामने आ जाएगी तब आपको पता चलेगा कि आखिर वे चाहते हैं। तब तक हमें कुछ नहीं पता।' इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (उपकप्तान), आबिद अली, असद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम-उल-हक, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, यासिर शाह खेल और देश-दुनिया की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3jQy3c5

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages