कोविड-19 के कारण यूरोप की T20 स्लैम लीग भी स्थगित - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, July 23, 2020

कोविड-19 के कारण यूरोप की T20 स्लैम लीग भी स्थगित

डबलिन (आयरलैंड) नई फ्रैंचाइजी लीग यूरो T20 स्लैम (Euro T20 Cricket League) का पहला संस्करण कोविड-19 (Covid- 19) के कारण 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। लीग के आयोजकों, वित्तीय समर्थक, और क्रिकेट बोर्ड (आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स) के बीच इसे 2020 में कराने को लेकर सकारात्मक बातें चल रही थी। लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी इसका आयोजन संभव नहीं हो सका। कोविड-19 से जुड़ी अनिश्चित्ता, अंतरराष्ट्रीय यातायात, क्वारंटीन जरूरतें, और दर्शकों के मैदान में आने को लेकर असमंजस के चलते बोर्ड ने इसे अगले साल तक टालने का फैसला किया है। आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड (ICB) के मुख्य कार्यकारी वारेन ड्यूटरोम () ने बुधवार को एक बयान में कहा, हमने टूर्नमेंट को आयोजित कराने को लेकर बीते कुछ सप्ताहों में वैक्लपिक उपायों पर चर्चा की।' उन्होंने कहा, 'हमने एक ही मैच स्थल, कम टीमें, कम खिलाड़ियों का पूल, छोटा टूर्नमेंट, जिस समय सीमा में पिछले साल सितंबर में डबलिन में त्रिकोणिय सीरीज आयोजित की थी वो समय सीमा, इन सभी चीजों पर चर्चा की। लेकिन हमे लगा कि हम इस पर फैसला जितनी देर से लेंगे हमारे पास इसे आयोजित कराने का उतना ही अच्छा मौका होगा।' ड्यूटरोम ने बताया, 'हालांकि अब हमारे पास रास्ता नहीं बचा है। खासकर तब जब आयरलैंड सरकार ने 10 अगस्त तक पाबंदी बढ़ा दी है और स्लैम बोर्ड ने फैसला किया है कि कोरोनावायरस को लेकर अनिश्चित्ता को देखते हुए और असल उद्देश्य के साथ समझौता करने के बाद भी 2020 में इसकी शुरुआत नहीं हो सकती।' यूरो T20 स्लैम पिछले साल अगस्त में शुरू होना था लेकिन इसे किन्हीं कारणों से 2020 तक के लिए टाल दिया गया था।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/32M7Khe

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages