T20 वर्ल्ड कप और IPL के भविष्य पर फैसला आज! - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, May 27, 2020

T20 वर्ल्ड कप और IPL के भविष्य पर फैसला आज!

नई दिल्लीआईसीसी बोर्ड की आज जब टेलिकॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक होगी तो उसमें ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को 2022 तक स्थगित करने और अक्टूबर में आईपीएल के आयोजन को औपचारिक रूप दिए जाने की संभावना है। कोरोना के कारण बनी परिस्थितियों में अगर इसे औपचारिक रूप दे दिया जाता है तो इस फैसले से सदस्यों को आगामी महीनों के लिए अपनी द्विपक्षीय सीरीज का खाका तैयार करने में मदद मिलेगी। आईसीसी बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘इसकी पूरी संभावना है कि गुरुवार को होने वाली बैठक के दौरान टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित करने का फैसला किया जाए। लेकिन सवाल यह है कि वहां औपचारिक घोषणा की जाएगी या नहीं। वर्तमान परिस्थितियों में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन की बहुत कम संभावनाएं हैं। मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या अन्य शीर्ष क्रिकेट बोर्ड को इससे परेशानी होगी।’ हालांकि, आईसीसी ने एक बयान जारी कर इस बात का खंडन किया है कि वर्ल्ड कप को स्थगित करने पर कोई फैसला लिया गया है। उसके मुताबिक इवेंट को लेकर प्लानिंग जारी है। पढ़ें: ...तब ऑस्ट्रेलिया-भारत मैचऐसी संभावना है कि टी20 वर्ल्ड कप को अक्टूबर-नवंबर 2022 तक स्थगित किया जा सकता है जबकि भारत 2021 में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। ऐसे में भारत इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकता है क्योंकि सदस्य देश महामारी के कारण पैदा हुए वित्तीय संकट से उबरने के लिए द्विपक्षीय सीरीज को प्राथमिकता दे सकते हैं। बोर्ड के सदस्य ने कहा कि यह केवल सदस्य देशों से ही नहीं बल्कि प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स से जुड़ा मुद्दा भी है जिसके पास आईसीसी प्रतियोगिताओं के साथ ही बीसीसीआई और आईपीएल के भी प्रसारण अधिकार हैं। क्या चाहता है बीसीसीआई बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘कुछ सवाल हैं जिन पर गौर करने की जरूरत है। इनमें फरवरी-मार्च 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन की व्यावसायिक व्यावहार्यता है। इससे पहले अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल का आयोजन फिर अगला आईपीएल मार्च से मई के बीच आयोजित करना शामिल है। इस तरह से हम छह महीने के अंदर तीन बड़ी प्रतियोगिताओं के आयोजन पर ध्यान दे रहे हैं। भारत निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया जाएगा और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत आएगा।’ कमिंस चाहें आईपीएल ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा कि अगर टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो अक्टूबर में आईपीएल का आयोजन करना सही रहेगा। उन्होंने कहा, ‘अगर इससे जगह बनती है तो आईपीएल को उसमें फिट करना सबसे अच्छा रहेगा। दुनिया भर में लाखों लोग आईपीएल को देखते हैं। क्रिकेट के लंबे समय तक नहीं खेले जाने के बाद संभावना है कि दर्शकों की संख्या और अधिक होगी। मैं इस टूर्नमेंट का आयोजन क्यों चाहता हूं इसके कई कारण हैं लेकिन यह शानदार टूर्नमेंट है।’ कमिंस को कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस सीजन 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3ca97ag

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages