सिडनीऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने बुधवार को कहा कि अगर कोविड-19 महामारी के कारण टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो अक्टूबर में का आयोजन करना सही रहेगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित किया जाता है तो इस घातक वायरस के कारण स्थगित कर दिए गए आईपीएल को अक्टूबर-नवंबर में आयोजित किया जा सकता है। कमिंस ने पत्रकारों से कहा, ‘अगर इससे जगह बनती है तो आईपीएल को उसमें फिट करना सबसे अच्छा रहेगा। दुनिया भर में लाखों लोग उस टूर्नमेंट को देखते हैं। क्रिकेट के लंबे समय तक नहीं खेले जाने के बाद संभावना है कि दर्शकों की संख्या और अधिक होगी।' पढ़ें, उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस टूर्नमेंट का आयोजन क्यों चाहता हूं, इसके कई कारण हैं लेकिन यह शानदार लीग है।’ कमिंस को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये की भारी-भरकम धनराशि में खरीदा है। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) बोर्ड की गुरुवार को टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए होने वाली बैठक में टी20 वर्ल्ड कप पर फैसला किया जाएगा। कोरोना वायरस के कारण फिलहाल आईपीएल समेत तमाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नमेंट और सीरीज को स्थगित किया गया है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3djmQgJ
No comments:
Post a Comment