लक्ष्मण ने बताया कैसे रोहित बने IPL के बेस्ट कैप्टन - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, May 29, 2020

लक्ष्मण ने बताया कैसे रोहित बने IPL के बेस्ट कैप्टन

नई दिल्लीअपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण () ने कहा कि () का इंडियन प्रीमियर लीग () में कप्तान के तौर सफलता का सबसे बड़ा कारण दबाव की परिस्थितियों में भी शांत चित बने रहना है। मुंबई इंडियंस (MI) के 33 वर्षीय कप्तान रोहित ने अब तक आईपीएल में चार खिताब जीते हैं, जो चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से एक खिताब अधिक है। इससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। लक्ष्मण ने याद किया कि की तरफ से पहले आईपीएल में खेलते हुए रोहित एक बल्लेबाज और नेतृत्वकर्ता के रूप में कैसे बेहतर बने। उन्होंने एक स्पोर्ट्स शो में कहा, ‘वह डेक्कन चार्जर्स की टीम में रहते हुए ही नेतृत्वकर्ता बन गए थे। जब वह पहले साल आए तो काफी युवा थे और तब वह टी20 विश्व कप में ही खेले थे। उन्हें भारत की तरफ से पदार्पण किए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ था।’ पढ़ें- लक्ष्मण ने कहा, ‘हमारी टीम आईपीएल के पहले सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन रोहित ने बेहतरीन खेल दिखाया था। उन्होंने जिस तरह से मध्यक्रम में दबाव में बल्लेबाजी की वह शानदार था।’ इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 188 मैचों में 31.60 की औसत से 4898 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 109 रन है। पढ़ें: लक्ष्मण ने कहा, ‘प्रत्येक मैच और हर एक सफलता के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ता गया। वह कोर ग्रुप में शामिल हो गए। वह युवाओं की मदद करते और अपने विचार रखते। यह उनकी नेतृत्वक्षमता के शुरुआती लक्षण थे।’ उन्होंने कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण दबाव की परिस्थितियों से पार पाना था, क्योंकि इस तरह की मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करके उन्होंने साबित किया था और वह निरंतर बेहतर बनते रहे। यही वजह है कि वह आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2TOlp20

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages