लंदनइंग्लिश प्रीमियर लीग के तीन क्लबों में चार लोगों को कोरोना वायरस के ताजा परीक्षणों के बाद संक्रमित पाया गया है। प्रीमियर लीग ने कहा कि सोमवार और मंगलवार को विभिन्न क्लबों के 1008 खिलाड़ियों और स्टाफ का कोविड-19 के लिए परीक्षण किया गया। जिन खिलाड़ियों या क्लब स्टाफ को इस बीमारी से संक्रमित पाया गया है उन्हें सात दिन के लिए अलग थलग कर दिया गया है। इन चार नए मामलों के सामने आने के बाद इस महीने के शुरू से किए गए कुल 2752 परीक्षणों में से केवल 12 मामले पॉजीटिव आए हैं। पिछले सप्ताह बोर्नमाउथ का एक खिलाड़ी संक्रमित पाया गया था। चिकित्सा गोपनीयता की शर्तों के कारण इस खिलाड़ी की पहचान सार्वजनिक नहीं की गयी। प्रीमियर लीग क्लबों ने बुधवार को समूह में अभ्यास के पक्ष में मतदान किया था जो लीग को जून में शुरू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2M80Ysp
No comments:
Post a Comment