![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76088983/photo-76088983.jpg)
नई दिल्लीबैडमिंटन विश्व जूनियर चैंपियनशिप के कार्यक्रम में शुक्रवार को बदलाव किया गया और कोविड -19 महामारी के कारण बाधित हुए अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में अब इसका आयोजन अगले साल जनवरी में किया जाएगा। बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने पुष्टि की कि विश्व जूनियर चैंपियनशिप अब अगले साल 18 से 24 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। यह प्रतिष्ठित टूर्नमेंट विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप के बाद कराया जाएगा जिसे बीडब्ल्यूएफ ने 11 से 16 जनवरी तक आयोजित करने का फैसला किया है। बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘बीएआरएफओओटी एवं थाम्पसन बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2020 की नयी तारीख है जो इस साल सितंबर में न्यूजीलैंड के आकलैंड में की जाती।’ इसके अनुसार, ‘विश्व टूर्नमेंट की बदली हुई तारीख 11 से 24 जनवरी 2021 है। केवल वही खिलाड़ी ही प्रवेश कर पाएंगे जो पहले चैंपियनशिप में भाग लेते।’ बीडब्ल्यूएफ ने हाल में 2020 सत्र के लिए संशोधित अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर की घोषणा की और तोक्यो ओलिंपिक के क्वॉलिफिकेशन का समय भी अगले साल तक बढ़ा दिया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3cfED6Q
No comments:
Post a Comment