द हेग कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण ग्रां प्री रेस अगले साल तक स्थगित कर दी गई है। इस रेस को 1985 के बाद पहली बार कैलेंडर में वापसी करनी थी। डच ग्रां प्री का आयोजन तीन मई को जांडवूर्ट में किया जाना था, लेकिन कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के चलते इसे पहले मार्च में स्थगित किया गया था। आयोजकों ने बयान में कहा, 'कोरोना वायरस के दुनिया भर में फैलने से फॉर्म्यूला वन हेनेकेन डच ग्रां प्री को स्थगित कर दिया गया था, जिसकी पहले आयोजन की घोषणा की गई थी। इसे 2021 तक स्थगित कर दिया गया है।' मोटरस्पोर्ट महासंघ एफआईए के साथ मिलकर फॉर्म्यूला वन प्रबंधन 2021 का कार्यक्रम बनाएगा, जिसमें डच ग्रां प्री की नई तारीख पर भी फैसला होगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2X9mqDN
No comments:
Post a Comment