नई दिल्ली मौजूदा भारतीय टीम में अगर मैदान पर सबसे चुस्त और चौकस फील्डर की बात की जाए तो इस फेहरिस्त में आप शायद रवींद्र जडेजा () का नाम लेंगे। लेकिन के सीनियर बल्लेबाज () की राय इससे अलग है। रैना से जब टीम इंडिया के मौजूदा पर सवाल किया गया तो उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान () का नाम लिया। सुरेश रैना स्पोर्ट्सस्क्रीन के साथ एक इंटरव्यू में मौजूद थे। इस दौरान उनसे भारतीय टीम के बेहतरीन फील्डर पर सवाल किया गया। रैना से पूछा गया कि उनकी राय में मौजूदा टीम इंडिया में बेस्ट फील्डर कौन है? इस पर रैना ने कहा, 'अजिंक्य रहाणे की कैचिंग स्किल से मैं बहुत प्रभावित हूं। उनकी कैचिंग स्किल्स और फील्डिंग के दौरान उनकी बॉडी लैंग्वेज बेहद शानदार रहती है। मैं उनकी फील्डिंग की पोजिशन को काफी पसंद करता हूं। उनके पास एक अलग तरह की ताकत है, जब वह मूव करते हैं तो थोड़ा झुक जाते हैं। यह दूसरे खिलाड़ियों से जरा हटकर है।' अक्सर स्लिप पर दिखाई देने वाले रहाणे की तारीफ ने इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने कहा, 'वह बेहतरीन स्लिप फील्डर हैं, जो बल्लेबाज की मूवमेंट देखकर गेंद की दिशा का अंदाजा लगाते हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि स्लिप फील्डर बल्लेबाज से ज्यादा दूर नहीं होते। रहाणे प्रैक्टिस में भी इन बातों का ध्यान रखते हैं, जिससे मैच में ऐसी स्थितियां उनके लिए आसान हो जाएं।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2TBY8jI
No comments:
Post a Comment