धोनी क्यों हैं बेस्ट कैप्टन ड्वेन ब्रावो ने बताई वह बात - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 21, 2020

धोनी क्यों हैं बेस्ट कैप्टन ड्वेन ब्रावो ने बताई वह बात

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने अपनी आईपीएल टीम (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी () की जमकर तारीफ की है और बताया है उनका हर किसी पर कितना प्रभाव रहता है। ब्रावो ने कहा कि धोनी टीम के साथियों को स्वतंत्रता से खेलने की छूट देते हैं, जो मैदान पर अच्छे परिणाम लेकर आती है। कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण अगर स्थिति नहीं बिगड़ी होती तो ब्रावो और धोनी इस समय आईपीएल-13 में चेन्नै के लिए खेल रहे होते। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो पर अपलोड किए गए वीडियो पर ब्रावो ने कहा, 'चेन्नै के ड्रेसिंग रूम में लंबे समय से अच्छे कप्तान रहे हैं। हमारे पास फाफ डु प्लेसिस, ब्रेंडन मैकलम, मैं, माइक हसी हैं।' उन्होंने कहा, 'यह लोग अलग-अलग देशों में कप्तान है, लेकिन धोनी हमेशा कहते हैं कि आप इसलिए यहां हैं क्योंकि आप अच्छे हैं तो जब आप यहां आए हैं तो आपको अपने आप को साबित करने की जरूरत नहीं है। फ्रैंचाइजी ने देखा है और जानती है कि आप लोग क्या योगदान दे सकते हो।' ब्रावो ने कहा, 'धोनी किसी पर दबाव नहीं डालते। क्रिकेट के बाद आप उन्हें बहुत ही कम देख सकते हो, लेकिन उनका कमरा हमेशा खुला रहता है तो आप कभी भी उसमें जा सकते हो। उन्होंने काफी सारे मैच खेले हैं इसलिए उनसे बात करना शानदार है।' ब्रावो ने कहा, 'वह ऐसा माहौल बनाते हैं कि हर कोई उसमें सहज हो जाता है और हर कोई आराम से रहता है। इतने सारे सम्मान और उपलब्धियों के बाद भी वह सुपर स्टार की तरह व्यवहार नहीं करते।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3d3M56B

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages