मुंबईभारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच ने एक बार फिर अपनी यादों का पिटारा खोला है और इस बार रणजी ट्रोफी के दिग्गज बल्लेबाज अमोल मजूमदार की तस्वीर निकाली है। शास्त्री ने शुक्रवार को मजमूदार के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की और लिखा है कि मजूमदार का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट ना खेलना भारत का नुकसान था। 57 वर्षीय शास्त्री ने फोटो ट्वीट कर लिखा, 'रणजी ट्रॉफी के दिग्गज खिलाड़ी के साथ एक फोटो- अमूल मजूमदार। मेरा अंतिम सीजन उनका पहला सीजन था। मुझे अब भी लगता है कि मजूमदार का टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना भारत का नुकसान था।’ पढ़ें, मजूमदार का घरेलू क्रिकेट का सफर शानदार रहा है। 20 साल के अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 11,000 रन बनाए हैं जिसमें 30 शतक शामिल हैं। उन्हें बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और लंकाशायर तथा यॉर्कशायर के माध्यम से ग्रेट ब्रिटेन से भी कोचिंग सर्टिफिकेट मिले हुए हैं। अमोल ने भी इस तस्वीर को रिट्वीट करते हुए अपना जवाब दिया और शास्त्री को अपना हीरो बताया। पिछले साल जब दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आई थी तब मजूमदार को मेहमान टीम ने अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया था। इसके अलावा वह नीदरलैंड के बल्लेबाजी कोच भी रह चुके हैं और अब आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के भी बल्लेबाजी कोच हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ATaoWv
No comments:
Post a Comment