जब भारत की जीत की दुआ मांगने मस्जिद पहुंचे बलबीर सिंह - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 26, 2020

जब भारत की जीत की दुआ मांगने मस्जिद पहुंचे बलबीर सिंह

नई दिल्लीभारतीय हॉकी के युगपुरुष सीनियर की महानता का आकलन उनके पदकों या ट्रोफियों से ही नहीं बल्कि देश को सबसे ऊपर मानने के उस जज्बे से भी होता है जिसकी अमिट छाप वह दूसरे खिलाड़ियों पर छोड़ते थे। ऐसा ही वाकया विश्व कप 1975 के सेमीफाइनल में भारत की जीत के सूत्रधार रहे असलम शेर खान के साथ भी घटा। भारतीय टीम चंडीगढ में तैयारी के बाद कुआलालम्पुर विश्व कप खेलने गई थी और सेमीफाइनल में मलेशिया के खिलाफ एक गोल से पिछड़ रही थी। आखिरी सीटी बजने से चंद मिनट पहले टीम के मैनेजर बलबीर सीनियर ने असलम को पेनल्टी शॉट लेने बुलाया और उन्होंने बराबरी का गोल दाग दिया। भारत ने वह मैच जीतकर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जगह बनाई और उसे 2-1 से हराकर विश्व कप अपने नाम किया। पढ़ें, असलम ने लंदन से भाषा को बताया, ‘बलबीर सर ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे खुशी है कि मैं उस भरोसे पर खरा उतरा।’ उन्होंने कहा ,‘मैच से पहले की भी एक कहानी है जो बहुत लोगों को नहीं पता है। मैच शुक्रवार को था और मैं जुमे की नमाज पढ़ने जाने की तैयारी कर रहा था। बलबीर सर मेरे कमरे में आए और बोले कि असलम मैं भी तुम्हारे साथ मस्जिद चलूंगा।’ असलम ने बताया, 'तब उन्होंने (बलबीर सिंह) मुझसे कहा कि असलम मैं देखना चाहता हूं कि अल्लाह एक सिख की दुआ कबूल करते हैं या नहीं। हम मस्जिद पहुंचे तो पूरी पाकिस्तानी टीम और कोच वहां नमाज पढ़ने आए थे। बलबीर सर को देखकर पाकिस्तान के मशहूर खिलाड़ी रशीद जूनियर ने मुझसे कहा कि असलम एक नेक सिख मस्जिद में आए हैं जिसे भरोसा है कि ईश्वर एक है। अल्लाह ऐसे नेक इंसान की दुआ जरूर सुनेंगे।’ पढ़ें, पूर्व हॉकी खिलाड़ी असलम ने बताया कि नमाज पढ़ने के बाद वह बलबीर सीनियर के साथ गुरूद्वारे गए। उन्होंने कहा, ‘हमारी दुआ कबूल हुई और भारत ने विश्व कप जीता। पहली बार। बलबीर सर के लिए देश सबसे ऊपर था और वह जात पात को नहीं मानते थे।’ उन्होंने कहा, ‘मैदान पर तो उनके नाम दुनिया भर के रेकॉर्ड हैं ही लेकिन एक इंसान के तौर पर उनका कद उससे कहीं ऊंचा था। वह ईद के मुबारक दिन उस समय सीधे जन्नत गए हैं, जब दुनिया भर में मेरे समेत सारे मुसलमानों के हाथ ईद की नमाज पर दुआ के लिए उठे होंगे।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2TBAVy0

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages