मिलानघातक कोरोना वायरस का असर खेल जगत पर भी पड़ा लेकिन अब धीरे-धीरे टूर्नमेंट और सीरीज फिर से शुरू हो रही हैं। इटली टेनिस महासंघ के अध्यक्ष एंजेलो बिनागी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि और डब्ल्यूटीए रोम क्ले कोर्ट टूर्नमेंट सितंबर में खेला जा सकता है। इस साल टूर्नमेंट का आयोजन 11 मई से फोरो इटैलिको में शुरू होना था। कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे स्थगित कर दिया गय था। बिनागी ने 'सुपर टेनिस' से कहा, ‘मुझे लगता है कि किसी बड़ी घटना को छोड़ दें तो हम सितंबर में इंटरनाजियोनाली बीएनएल डी इटालिया ()का आयोजन कर सकते हैं।’ पढ़ें, उन्होंने साथ ही कहा कि वह जल्द ही इटली के खेल मंत्री विन्सेंजो स्पाडाफोरा से चर्चा के लिए मुलाकात करेंगे। हालांकि इसकी तारीख रोलां गैरां पर फ्रेंच ओपन के साथ ही पड़ेंगी जो 20 सितंबर से शुरू हो रहा है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ZPLUb9
No comments:
Post a Comment