'टीम इंडिया पहले टेनिस बॉल से करेगी प्रैक्टिस' - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, May 27, 2020

'टीम इंडिया पहले टेनिस बॉल से करेगी प्रैक्टिस'

प्रसाद आरएस, चेन्नैभारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर का मानना है कि कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद जब खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे तो उन्हें संभलकर प्रैक्टिस करानी होगी। फील्डिंग प्रैक्टिस की शुरुआत टेनिस गेंद से की जाएगी, जिससे कि खिलाड़ियों को हाथ में चोट लगाने से बचाया जा सके। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में साथ ही उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह किस तरह खिलाड़ियों के संपर्क में रहे और उन्हें बेहतर बनाने कोशिश करते रहे। लॉकडाउन के दौरान खिलाड़ियों के साथ किस तरह से संपर्क में रहे?हम लगातार बात कर रहे थे और फिटनेस प्रोग्राम पर भी काम किया। हमें सरकार या बीसीसीआई की ओर से हरी झंडी मिलेगी तभी टीम के साथ काम शुरू कर सकेंगे। तब तक हमारी यही कोशिश है कि खिलाड़ी मेंटली और फिजिकली फिट रहें।' इतने लंबे समय तक दूर रहने के बाद फील्डर्स को एक बार वापस आने पर क्या ध्यान देना चाहिए?जहां तक लय पकड़ने का सवाल है मैं बताना चाहूंगा कि जब हम वापस आ जाएंगे तो मैं उन्हें कुछ टेनिस से प्रैक्टिस कराऊंगा, क्योंकि उन्होंने लंबे समय तक (12-14 सप्ताह) अभ्यास नहीं किया होगा। अचानक, मैं नहीं चाहता कि उनके हाथ चोट लगें। मैं धीरे-धीरे उन्हें एक अर्ध-कठोर गेंद को पकड़ूंगा, जो क्रिकेट की गेंद की तुलना में हल्का होता है। एक बार जब उन्हें कुछ दिनों के लिए इसकी आदत हो जाती है, तो हम क्रिकेट की गेंद पर काम शुरू करेंगे। जब फेंकने और क्षेत्ररक्षण अभ्यास करने की बात आती है तो हम धीरे-धीरे काम के बोझ को बढ़ाएंगे, क्योंकि अचानक स्पाइक से चोट लग सकती है। प्रशिक्षण शुरू करने के बाद खिलाड़ियों को मैच फिट होने में कितने सप्ताह लगेंगे?जहां तक फील्डिंग हिस्से की बात है तो मैच के लिए तैयार होने में कम से कम 3-4 हफ्ते लगेंगे। गेंदबाजों के लिए यह उससे कहीं ज्यादा होगा। खिलाड़ियों के लिए काम का बोझ धीरे-धीरे उठाना होगा। आप लार बैन को कैसे काम करते हुए देखते हैं?लार पर प्रतिबंध बहुत बड़ा होगा और हाल ही में जिमी एंडरसन ने भी बताया। मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजी कोच भारत अरुण उस पहलू पर गौर करेंगे और देखेंगे कि क्या किया जा सकता है। वह शायद उस सवाल का जवाब देने के लिए सही आदमी है। आपके अनुसार भारतीय क्षेत्ररक्षण में अगला चरण क्या होगा?जब हमने शुरुआत की तो हम चाहते थे कि मैं प्लेइंग-11 टॉप के फील्डर रहें और वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में शामिल रहें। हमने 2019 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया, क्योंकि हम शायद सबसे अच्छी फील्डिंग टीम थे। पिछले 6-8 महीनों में कम काम किया है, लेकिन हम एक बार फिर सुधार करेंगे। टीम में सबसे बेहतर क्षेत्ररक्षक कौन रहा है?ऊपर से शुरू करते हैं। विराट कोहली एक शानदार आउटफिल्डर थे, लेकिन अब वह काफी सुधरे हुए स्लिप फील्डर हैं। विराट ने अपनी स्लिप कैचिंग स्किल्स पर काफी मेहनत की है। रोहित एक अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी स्लिप फील्डिंग स्किल्स में सुधार किया है और वह इस क्षेत्र में बहुत भरोसेमंद हैं। युजवेंद्र चहल ने बहुत सुधार किया है। जसप्रीत बुमराह और केदार जाधव अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने सीमा पर फील्डिंग में सुधार किया है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36vhwnM

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages