आईसीसी की गाइडलाइंस का पालन करना आसान नहीं: ब्रेट ली - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, May 23, 2020

आईसीसी की गाइडलाइंस का पालन करना आसान नहीं: ब्रेट ली

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) को लगता है कि आईसीसी (ICC Guidelines) की ताजा गाइडलाइंस जिनमें गेंद पर स्लाइवा लगाने से मना किया गया है, को लागू कर पाना मुश्किल होगा। अनिल कुंबले (Anil Kumble) की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट कमिटी (ICC Cricket Commettee) ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते गेंद पर स्लाइवा का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी थी। यह दिशा-निर्देश शुक्रवार को जारी किए गए। आईसीसी ने कहा कि गेंद को चमकाने के लिए स्लाइवा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। ली ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में कहा, 'जब आप अपनी पूरी जिंदगी 8, 9, 10 साल यही करते आए हैं। अपनी उंगली पर थूक लगाकर उससे गेंद को चमकाते रहे हैं तो रातोरात इसे भुला पाना आसान नहीं होगा।' ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट और 221 वनडे इंटरनैशनल खेलने वाले ली को हालांकि लगता है कि क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय संस्था की ओर से इस मामले में थोड़ी छूट दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि एक-दो बार ऐसा करने, या इसके अलावा भी आईसीसी को थोड़ी नरमी बरतनी होगी, जहां उसे सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ना होगा। यह (स्लाइवा लगाने से रोकना) बहुत अच्छी पहल है लेकिन इसका पालन करवा पाना बहुत मुश्किल है। मुझे लगता है कि ऐसा काम जो क्रिकेटर पूरी जिंदगी करते आए हैं उसे अचानक कैसे छोड़ सकते हैं।' साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्सेसिस भी ब्रेट ली की बातों से सहमत नजर आए। उन्होंने कहा फील्डर्स पर भी यही बात लागू होती है। डु प्लेसिस ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें खुद स्लिप में फील्डिंग के दौरान हर गेंद से पहले उंगलियों पर थूक लगाने की आदत है। इसी शो में डु प्लेसिस ने कहा, 'फील्डर्स की बात करें तो उनके साथ भी यही समस्या है। जैसा ब्रेट ने कहा मैं भी हर बार स्लिप में गेंद को कैच करने से पहले उंगलियों पर स्लाइवा लगाता हूं। अगर आप रिकी पॉन्टिंग को देखें तो हर बार गेंद को कैच करने से पहले वह अपने हाथ पर थूकते थे।' हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने भी कहा था कि गेंद पर स्लाइवा लगाना एक आदत है और इसे छोड़ने के लिए काफी मेहनत करनी होगी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2znXteO

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages