फिटनेस, फन और चैलेंज, देखें वॉर्नर का यह हाल - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, May 23, 2020

फिटनेस, फन और चैलेंज, देखें वॉर्नर का यह हाल

नई दिल्ली लॉकडाउन (Lockdown) में अपने फैन्स का उत्साह बढ़ाने की जिम्मेदारी (David Warner) ने अपने कंधों पर ले ली है। अपने चौकों-छक्कों से एंटरटेन करने वाले वॉर्नर सोशल मीडिया पर भी किसी से पीछे नहीं हैं। संडे को उन्होंने अपने टिकटॉक () अकाउंट पर दो वीडियो पोस्ट किए। एक वीडियो में तो वॉर्नर एक फन गेम के साथ अपनी फिटनेस परख रहे हैं तो दूसरे वीडियो में वह अपनी बेटियो को केक बेकिंग सिखा रहे हैं। टिकटॉक पर रोज एक नया फन कर रहे वॉर्नर अपने वीडियो को जरिए अपने फैन्स को यह संदेश दे रहे हैं कि अगर मन में खुशी का जज्बा हो तो फिर लॉकडाउन के दौरान घर में रहकर भी आराम से वक्त गुजारा जा सकता है। दिन के अपने पहले वीडियो में वॉर्नर पुशअप स्टाइल में एक गेम एक्सरसाइज को पूरा कर रहे हैं। इस वीडियो में वॉर्नर को पुशअप्स पोजिशन में अपडाउन करते हुए एक मुश्किल रास्ते से निकलना है। दिन के दूसरे वीडियो में वॉर्नर अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ बेकिंग की क्लास ले रहे हैं। वॉर्नर ने कई अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करते हुए चार तरह की पेस्टिंग बनाई है, जिसे शायद वह केक बनाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद इन चारों पेस्ट को वह एक बर्तन में डालकर उसे बेकिंग के लिए अवन रखते हैं। इस बेकिंग क्लास में वॉर्नर को उनकी पत्नी और बेटियों का भी भरपूर सहयोग मिला है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2TywjZH

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages