लंदनइंग्लैंड के हरफनमौला का मानना है कि गेंदों पर लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाना कोई मुद्दा नहीं होगा क्योंकि गेंदबाज गेंद को चमकाने के अन्य तरीके ढूंढ लेंगे। वोक्स का मानना है कि गेंद पर लार लगाना एक आदत है और क्रिकेट के फिर से शुरू होने पर इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ अभ्यास करना होगा। वोक्स ने विजडन से कहा, ‘अब आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप गेंद को चमकाने के लिए यह (लार का इस्तेमाल) सब नहीं कर सकते।’ उन्होंने साथ ही कहा कि गेंद पर लार के इस्तेमाल के बिना गेंदबाजों का काम कठिन हो जाएगा। पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘मुझे गलत मत समझो, आप लार और पसीने के बिना भी गेंद को चमका सकते हैं लेकिन इससे वैसा प्रभाव नहीं पड़ेगा। आपको पैंट पर गेंद को रगड़ने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी।’ वोक्स ने कहा, ‘हमें गेंद को चमकाने का तरीका मिलेगा, शायद उसके लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़े। मुझे यकीन है कि हम गेंद को चमकाने का नया तरीका ढूंढ लेंगे।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3gmSImz
No comments:
Post a Comment