नई दिल्लीकोविड-19 महमारी से बचाव के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण पिछले दो महीने से अपने कमरों में कैद ट्रैक ऐंड फील्ड ऐथलीट सोमवार से आउटडोर अभ्यास शुरू करेंगे। उनका पूरा ध्यान चोट से बचने के लिए फिटनेस हासिल करने पर होगा। भारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने पीटीआई को बताया कि एनआईएस (राष्ट्रीय खेल संस्थान)-पटियाला, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के ऊटी और बेंगलुरु सेंटर के खिलाड़ी सोमवार से ‘आउटडोर फिटनेस’ अभ्यास शुरू करेंगे। इससे पहले 17 मई को सरकार ने खेल परिसर और स्टेडियमों को खिलाड़ियों को खोलने की अनुमति दे दी थी। सुमारिवाला ने कहा, ‘पटियाला, बेंगलुरु और ऊटी में ऐथलीट सोमवार से आउटडोर फिटनेस प्रशिक्षण शुरू करेंगे। यह ट्रैक पर फिटनेस (प्रशिक्षण) होगा। अभी खिलाड़ी अपने खेल के मुताबिक प्रशिक्षण लेने की जगह सिर्फ फिटनेस से जुड़ा अभ्यास करेंगे क्योंकि वे पिछले आठ सप्ताह से अपने कमरों के अंदर हैं।’ पढ़ें, जब उनसे पूछा गया कि ऐथलीट विशिष्ट अभ्यास कब शुरू करेंगे, जैसे ट्रैक पर दौड़ना या थ्रोइंग (भाला और चक्का फेंक जैसे खेल) तो उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से वे ऐसा करेंगे लेकिन यह तब शुरू होगा जब वे फिटनेस एक स्तर पर हासिल कर लेंगे।’ तोक्यो ओलिंपिक का टिकट हासिल करने वाले भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा आउटडोर अभ्यास को लेकर खुश हैं। एनआईएस पटियाला में 18 मार्च से अपने कमरे में बंद चोपड़ा ने कहा, ‘खुश हूं, कम से कम कुछ तो शुरू हो रहा है, भले ही यह धीमी शुरुआत होगी।’ फर्राटा धाविका हिमा दास सहित दूसरे धावक और थ्रोवर एनआईएस-पटियाला में हैं जबकि पैदल चाल से जुड़े ऐथलीट बेंगलुरु के साई सेंटर में है। लंबी दूरी के धावक तमिलनाडु में ऊटी स्थित उच्च ऊंचाई वाले केंद्र में स्थित हैं। ओडिशा सरकार द्वारा लॉकडाउन के दिशानिर्देशों में छूट मिलने के बाद शीर्ष धाविका दुती चंद ने भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आउटडोर अभ्यास शुरू कर दिया है। एएफआई ने इससे पहले 19 मई को शिविर में शामिल खिलाड़ियों के लिए आउटडोर अभ्यास के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) को जारी किया था। इसमें कहा गया था कि खिलाड़ियों को प्रतियोगिता या अभ्यास के दौरान हाथ मिलाने, गले मिलने और थूकने पर रोक रहेगी। इसके साथ ही खिलाड़ियों को लॉकडाउन के दौरान सैलून जाने की भी इजाजत नहीं होगी। एएफआई ने 12 सितंबर से सत्र शुरू करने की योजना बनाई है जिसमें 45 दिनों के अंदर तीन राष्ट्रीय चैंपियनशिप के आयोजन होने हैं। चोपड़ा और शिवपाल सिंह (दोनों पुरुष भाला फेंक), केटी इरफान (पुरुषों की 20 किमी पैदल चाल), भावना जाट (महिलाओं की 20 किमी पैदल चाल), अविनाश सब्बल (पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज) और मिक्स्ड चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है। कोविड-19 महामारी के कारण तोक्यो ओलिंपिक को अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2WVZbgs
No comments:
Post a Comment