नई दिल्ली क्रिकेट को भद्रजनों का खेल जाता है। हालांकि इसमें काफी अग्रेशन और आक्रामकता आ गई है लेकिन इसके बावजूद कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो खेल की इस परंपरा को बनाए रखे हुए हैं। इनमें से एक हैं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson)। अगर दुनिया में भद्रजनों की टीम बने तो विलियमसन उसके कप्तान हो सकते हैं। इस साल जनवरी में जब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का दौरा (India Tour of New Zealand) किया था तब भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी माना था कि कीवी टीम का व्यवहार इतना अच्छा है कि उसे नापसंद किया ही नहीं जा सकता। कोहली से यह सवाल साल 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के संदर्भ में पूछा गया था कि क्या उस मुकाबले की हार को लेकर उनके दिमाग में बदले जैसी कोई भावना थी। इस पर कोहली ने कहा था कि कीवी टीम को पसंद न करना बहुत मुश्किल है। की दोस्ती भी काफी पॉप्युलर है। न्यूजीलैंड दौरे पर तो सोशल मीडिया पर यहां तक कहा गया कि था कि कोहली अपनी दोस्ती के लिए अग्रेशन कम कर रहे हैं। कोहली और विलियमसन की बाउंड्री लाइन के पार बैठे हुए तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी। हालांकि कैप्टन कोहली इन सब बातों से बेपरवाह रहे। शुक्रवार को भारतीय कप्तान ने सोशल मीडिया पर विलियमसन के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की। कोहली ने इसके साथ कैप्शन दिया 'हमारी बातों का मजा आता है। अच्छा इनसान।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3bVjUoW
No comments:
Post a Comment