'लंबा कौन?' विलियमसन ने लिए विराट से मजे - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, May 22, 2020

'लंबा कौन?' विलियमसन ने लिए विराट से मजे

नई दिल्लीदुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार टीम इंडिया के कैप्टन लॉकडाउन के कारण दूसरे क्रिकेटरों की ही तरह खेल से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़े हैं। उन्होंने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के कप्तान के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की। कोरोना वायरस के कारण फिलहाल क्रिकेट गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन घोषित है और ऐसे में क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियां अपने-अपने घरों पर समय बिता रही हैं। पढ़ें, विराट ने साथ ही विलियमसन को 'गुड मैन' (अच्छा इंसान) बताया। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'अपनी बातें पसंद आती हैं। गुड मैन।' उन्होंने विलियमसन को टैग भी किया। इसके बाद विलियमसन ने भी विराट को मजेदार अंदाज में रिप्लाई दिया। उन्होंने लिखा, 'मुझे भी ऐसा लगता है भाई। मैं यह समझने की भी कोशिश कर रहा हूं कि हम दोनों में लंबा कौन है?' उन्होंने साथ ही इमोजी भी पोस्ट की। कोरोना वायरस के कारण फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समेत कई खेलों पर ब्रेक लगा हुआ है। ओलिंपिक समेत कई टूर्नमेंट और सीरीज को भी अगले साल तक टाल दिया गया है। इस साल जनवरी में जब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का दौरा (India Tour of New Zealand) किया था, तब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी माना था कि कीवी टीम का व्यवहार इतना अच्छा है कि उसे नापसंद किया ही नहीं जा सकता।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2zc9pQT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages