![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76089560/photo-76089560.jpg)
लंदनपूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे अपनी चोट से उबरने के बाद 23 जून को कोर्ट पर वापसी करेंगे। इस टूर्नमेंट का आयोजन उनके भाई जैमी मरे कर रहे हैं, जिसका मकसद ब्रिटेन के 'नैशनल हेल्थ सर्विस' के लिए राहत कोष जमा करना है। इस टूर्नमेंट का नाम 'श्रोडर्स बैटल ऑफ द ब्रिट्स' है, जिसे दर्शकों के बिना खेला जाएगा। इस टूर्नमेंट का आयोजन 23 से 28 जून तक लंदन के लॉन टेनिस असोसिएशन के रोहैम्पटन बेस में होगा। इसमें दो बार के विम्बलडन चैंपियन मरे के अलावा उनके साथी ब्रिटिश खिलाड़ी काइल एडमंड और डैन इवांस भी खेलेंगे। इस टूर्नमेंट का सीधा प्रसारण ऐमजॉन प्राइम पर होगा और आयोजकों का लक्ष्य इससे 1,22,000 डॉलर की रकम इकट्ठा करने का है। कोरोना वायरस महामारी के कारण एटीपी और डब्ल्यूटीए सत्र अभी स्थगित है। ऐसे में नवंबर में डेविस कप के बाद पहली बार 33 साल के मरे को टेनिस खेलते देखना प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर है। जैमी मरे ने कहा, 'पिछले कुछ महीने सभी के लिए अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण रहे हैं और हम इस टूर्नमेंट को वापसी के तौर पर देख रहे हैं।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2zF6HDq
No comments:
Post a Comment