नई दिल्ली भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने और बीसीसीआई की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि भारत-ए और अंडर-19 टीम के विदेश दौरे करवाने और का फैसला बहुत अच्छा है। गर्ग ने इसके लिए शुरुआती कदम उठाने के लिए राहुल द्रविड़ की प्रशंसा की। हेलो ऐप के लाइव कार्यक्रम में इस उभरते हुए क्रिकेटर ने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोहली क्रीज पर काफी सहजता से खेलते हैं। उन्होंने कहा कि क्रीज का अच्छा इस्तेमाल और बेहतरीन फुटवर्क किसी खिलाड़ी की कामयाबी की बड़ी वजह बन सकते हैं। प्रियम ने इस दौरान अपने गली क्रिकेट की यादों को भी ताजा किया। उन्होंने कहा वह अब भी वन टिप कैच (एक टप्पा लगने के बाद एक हाथ के गेंद को पकड़ने पर बल्लेबाज को आउट माना जाता है) के मैच खेल रहे हैं। उन्होंने गली क्रिकेट में अपना बेस्ट स्कोर भी बताया जो 85 रन है। प्रियम ने बताया कि वह पहली बार बेंगलुरु में द्रविड़ से मिले थे। उन्होंने बताया ' मैं राहुल द्रविड़ सर से पहली बार बेंगलुरु के एक होटल में मिला। वही हमारी पहली मीटिंग थी। राहुल सर ने मुझे प्रैक्टिस के बारे में बताया। जब मैं नेट में बैटिंग प्रैक्टिस कर रहा था तो उन्होंने मुझे बुलाकर कहा ताकत नहीं टाइमिंग का इस्तेमाल करो।' गर्ग ने कहा कि वह पिछले चार साल से द्रविड़ के साथ हैं। उन्होंने कहा कि द्रविड़ हमेशा पूरा सपॉर्ट करते हैं और उन्होंने कभी इस बात का अहसास नहीं होने दिया कि वह इतने बड़े खिलाड़ी हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36B0XH3
No comments:
Post a Comment