कराचीनेपाल में हुए दक्षिण एशियाई खेलों में पाकिस्तान के तीन पदक विजेता भारी मुसीबत में दिखाई दे रहे हैं। उन तीनों ने डोप टेस्ट नहीं दिया। सूत्रों के अनुसार, इस वजह से अब उन पर चार साल का प्रतिबंध लग सकता है। पाकिस्तान एमैच्योर ऐथलेटिक्स महासंघ के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार दो एथलीटों ने ट्रैक और फील्ड में स्वर्ण और एक ने कांस्य पदक जीता था। सूत्र ने कहा, ‘उनके नाम गोपनीय रखे गए हैं लेकिन महासंघ को हाल ही में डोप टेस्ट की रिपोर्ट मिली और तीनों पॉजिटिव पाए गए हैं।’ उन्होंने कहा कि वाडा की प्रक्रिया का पालन करते हुए खिलाड़ियों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। उनके दोषी साबित होने पर उन पर चार साल तक का प्रतिबंध लग सकता है। बता दें कि इस टूर्नमेंट में पाकिस्तान ने 132 मेडल जीते थे, जिसमें 32 गोल्ड मेडल शामिल हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3d4oUZN
No comments:
Post a Comment