मुंबईश्रीलंका के महान बल्लेबाज को लगता है कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप को रद्द करना भी एक ऑप्शन है। खतरनाक कोरोना वायरस से जुड़े कई सवालों के जवाब अभी नहीं मिल पा रहे हैं। इसी वजह से टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। प्रतिष्ठित मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष संगकारा का मानना है कि स्थिति पर नजर रखने की जरूरत है। आईसीसी की गुरुवार को हुई बैठक में ऑस्ट्रेलिया मे होने वाले इस टूर्नमेंट पर फैसला 10 जून तक टाल दिया गया। पढ़ें, श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘हर दिन नई चीजें सीखने और देखने को मिल रही हैं। इसलिए हमें इंतजार करना होगा। एक ऑप्शन यह है कि इस साल इसे रद्द कर दें या अगले साल के लिए टाल दें। हमें इसके आगे की प्रक्रियाओं को ध्यान में रखना चाहिए जिसमें खिलाड़ियों और दर्शकों की स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करना होगा।’ संगकारा ने कहा कि इस महामारी को लेकर अभी कई ऐसे सवाल हैं जिसके जवाब मिलना बाकी हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘असल मुद्दा यह है कि वायरस के साथ क्या होने वाला है। क्या यह ‘सार्स’ और ‘मर्स’ की तरह गायब हो रहा है, या यह कुछ ऐसा है जो बदलते मौसम के साथ वापस आएगा।’ उन्होंने कहा, ‘क्या हमें इस विशेष वायरस या समय-समय पर इससे अलग प्रकार के विकसित वायरस के साथ रहना होगा।’ श्रीलंका के इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि अभी किसी के पास इन सवालों का जवाब है। समय के साथ स्थिति और अधिक स्पष्ट होगी।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ZUOkVR
No comments:
Post a Comment