माउंट माउंगानुईभारत और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज का पांचवां और अंतिम टी20 मैच माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है। यहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। इस मैच में विराट कोहली आराम कर रहे हैं। उनकी जगह रोहित शर्मा टीम की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि न्यू जीलैंड की कप्तानी टिम साउदी कर रहे हैं। विराट कोहली की कप्तानी में दमदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया ने अब तक चारों टी20 मैच जीते हैं और उसकी नजरें सीरीज में ऐतिहासिक जीत पर लगी है। केएल राहुल के चौके से खुला खाता पहले ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने स्क्वेयर कट करते हुए चौका जड़ा। इसके साथ ही उनका और भारत का खाता खुल गया। टीम इंडिया की पारी शुरू, संजू सैमसन और केएल राहुल क्रीज पर, टिम साउदी को पहला ओवर प्लेइंग इलेवन भारत लोकेश राहुल, संजू सैमसन, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी न्यू जीलैंड मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सैंटनर, स्कॉट कगिलेन, टिम साउदी, (कप्तान), ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट भारत के पास इतिहास रचने का मौका भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों टी20 में लक्ष्य का पीछा किया और पिछले दोनों टी20 उसने सुपर ओवर में जीते। यदि टीम इंडिया माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर जीत दर्ज करती है तो वह 5 मैचों की किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज के सभी मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। न्यू जीलैंड को कभी नहीं मिली ऐसी हारन्यू जीलैंड ने अब तक अपनी मेजबानी में तीन या उससे अधिक मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज के सभी मैच नहीं गंवाए हैं। साल 2005 के बाद से अपने घर पर किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सभी मैच हारने का वाकया केवल एक बार हुआ, जब फरवरी 2008 में उसे इंग्लैंड ने 2-0 से मात दी। टी20 रैंकिंग में 5वें नंबर पर भारतभारतीय टीम फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में पांचवें नंबर पर है। उससे ऊपर साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान हैं। उसके अभी 260 रेटिंग अंक हैं। यदि वह सीरीज में जीत दर्ज करता है तो अपनी स्थिति और मजबूत करेगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2RQjXM3
No comments:
Post a Comment