नई दिल्लीभारतीय ऑलराउंडर के नाम रविवार को एक शर्मनाक रेकॉर्ड दर्ज हुआ, जब उन्होंने न्यू जीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में अपने एक ओवर में 34 रन लुटाए। इसके बाद इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोशल मीडिया पर सवाल पूछा कि टी20 इंटरनैशनल में सबसे महंगा गेंदबाज कौन था। भारत ने न्यू जीलैंड को सीरीज के पांचवें और अंतिम टी20 में 7 रन से हरा दिया लेकिन 26 साल के दुबे इसी मैच के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे महंगा ओवर डालने वाले गेंदबाज बन गए। दुबे के ओवर में 4 छक्के, 2 चौकों समेत कुल 34 रन बने थे। पढ़ें, आईसीसी ने लिखा, '6, 6, 4, 1, 4nb, 6, 6 = 34 रन। शिवम दुबे ने टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे महंगा ओवर फेंका। क्या आपको पहला याद है?' इस पर कई क्रिकेट प्रेमियों ने जवाब दिया जिसमें ज्यादातर ने इंग्लैंड के का नाम था। ब्रॉड ने भी रिप्लाई देते हुए लिखा, 'नहीं।' उन्होंने इसके साथ इमोजी भी लगाई। बता दें कि टी20 इंटरनैशनल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का अनचाहा रेकॉर्ड इंग्लैंड के पेसर ब्रॉड के नाम है। उन्होंने 2007 वर्ल्ड कप के एक टी20 मैच में भारत के खिलाफ एक औवर में 36 रन दे दिए थे, और ओवर की 6 गेंदों पर लगातार पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने छक्के लगाए थे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ScvHr3
No comments:
Post a Comment