हैमिल्टनन्यू जीलैंड के पूर्व मुख्य कोच का मानना है कि हर परिस्थिति में उम्दा गेंदबाजी और विदेशी सरजमीं पर तेज गेंदबाजों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की बल्लेबाजों की क्षमता ने भारत को हर फॉर्मेट में मजबूत टीम बनाया है। आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच बनने जा रहे हेसन ने कहा कि न्यू जीलैंड पर टी20 सीरीज में 5-0 से मिली जीत से साबित होता है कि भारतीय खिलाड़ी कितने प्रतिभाशाली हैं। हेसन ने कहा, ‘भारतीय टीम अब काफी बेहतर है और लगातार सुधार हो रहा है। उनके गेंदबाज अब हर परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। स्पिनर और तेज गेंदबाज दोनों बहुत अच्छे हैं जबकि भारत के साथ हमेशा ऐसा नहीं रहा है।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘भारतीय बल्लेबाज अब विदेशी दौरों पर तेज गेंदबाजों का बखूबी सामना कर रहे हैं। यह टीम काफी प्रतिभाशाली है और इस जीत से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मदद मिलेगी।’ अब भारत और न्यू जीलैंड तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे जिसका पहला मैच बुधवार को हैमिल्टन में होगा। हेसन ने कहा कि न्यू जीलैंड के तेज आक्रमण के सामने चुनौती आसान नहीं है। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। हेसन ने कहा, ‘न्यू जीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन खराब रहा लेकिन पिछले दो तीन सत्र में टीम ने अच्छा खेल दिखाया है।’ पूर्व कोच ने कहा, ‘भारतीय टीम टेस्ट सीरीज भी जीतना चाहेगी लेकिन न्यू जीलैंड में यह इतना आसान नहीं है। आप किसी को भी हल्के में नहीं ले सकते और मुझे यकीन है कि भारत ऐसा नहीं करेगा।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2RUBjag
No comments:
Post a Comment