ढाकासलामी बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले घरेलू प्रथम श्रेणी मैच में नाबाद तिहरा शतक लगाकर बांग्लादेश में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर का नया रेकॉर्ड बनाया। पूर्वी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम ने मध्य क्षेत्र के खिलाफ नाबाद 334 रन बनाए। वह प्रथम श्रेणी मुकाबले में तिहरा शतक लगाने वाले बांग्लादेश के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह कारनामा रकिबुल हसन ने 2007 में 313 रन बनाकर किया था। तमीम अब बांग्लादेश की सरजमीं पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। यह रेकॉर्ड पहले श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा के नाम था जिन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 319 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उनकी पारी टीम के लिए अच्छा संकेत है। बांग्लादेश को सात फरवरी से पाकिस्तान के दौरे पर दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेलना है। तमीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2UfYNse
No comments:
Post a Comment