नई दिल्लीमैदान पर कभी-कभी क्रिकेटरों के बीच जुबानी जंग देखने को मिलती है लेकिन कई बार दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में हंसते-मुस्कुराते नजर आते हैं। भारत और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज के पांचवें और अंतिम टी20 इंटरनैशनल मैच के दौरान भी ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जब दोनों टीमों के कप्तान साथ में बैठकर मैच देखते मिले। दरअसल, माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान में इस मैच के लिए को आराम दिया गया, वहीं मेजबान टीम के कप्तान कंधे की चोट के कारण टीम से बाहर रहे। इस बीच दोनों खिलाड़ी एक साथ बैठकर मुकाबले को देखते नजर आए। उनके साथ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी बैठे थे। पढ़ें, बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर से इस फोटो को शेयर किया गया है। इसके साथ लिखा गया है- स्पिरिट ऑफ क्रिकेट। न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें और अंतिम टी20 इंटरनैशनल मैच में नियमित कप्तान विराट को आराम दिया गया और उनकी जगह रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली। रोहित ने रविवार को इस मुकाबले में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 163 रन बनाए। रोहित 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36NgEcI
No comments:
Post a Comment