आसिफ, अशरफ की पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में वापसी - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, February 1, 2020

आसिफ, अशरफ की पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में वापसी

लाहौरपाकिस्तान ने बांग्लादेश के साथ रावलपिंडी में सात फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए ऑफ स्पिनर और हरफनमौला खिलाड़ी को फिर से टेस्ट 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, आसिफ और अशरफ पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे। आसिफ ने कायद-ए-आजम ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा 43 विकेट लिए थे। वहीं, अशरफ ने सेंट्रल पंजाब टीम के लिए तीन मैचों में आठ विकेट लिए थे। आसिफ ने 2018 में दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में पदार्पण किया था, जहां उन्होंने छह विकेट लिए थे। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक पांच टेस्ट मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा रहे काशीफ भट्टी और उस्मान शिनवारी को इस सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। टीम के मुख्य कोच और चयनकर्ता प्रमुख मिस्बाह उल हक ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि ये दोनों (भट्टी और शिनवारी) टीम से बाहर होने पर निराश होंगे लेकिन इस साल लाल गेंद क्रिकेट में जो भी हमारी योजनाएं हैं, उनमें दोनों शामिल रहेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘कराची में शानदार जीत दर्ज करने के बाद मुझे नहीं लगता है कि टीम में कुछ ज्यादा बदलाव करने की जरूरत है, लेकिन विकेट को देखते हुए हमने सबकुछ को कवर करने की कोशिश की है।’ टीम : अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, इमाम उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम, असद शफीक, हैरिस सोहेल, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), यासिर शाह, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी, बिलाल आसिफ, नसीम शाह, फहीम अशरफ।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3b1whk2

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages