ऑकलैंडऑस्ट्रेलिया जैसी बराबरी की टीम को कड़ी प्रतिस्पर्धा से मात देने के बाद भारतीय टीम अब न्यू जीलैंड पहुंच गई है जहां उसे पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है जो इसी साल होने वाले विश्व कप के लिहाज से बेहद अहम है। सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को ईडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा। इस दौर पर भारतीय टीम की परीक्षा होनी है खासकर उसकी गेंदबाजी की। यही न्यू जीलैंड है जिसने पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में सेमीफाइनल में भारत को मात दे उसके विश्व कप जीतने के अभियान को रोक दिया था। पिचबैटिंग के लिए बेहतरीन माना जाता है ईडन पार्क की पिच को। यहां खेले गए 19 टी20 इंटरनैशनल मैचों की 38 पारियों में कुल 24 बार 150 प्लस का स्कोर बना है। यहां चौके-छक्के की बौछार हो सकती है। इसकी सबसे बड़ी वजह है अपेक्षाकृत छोटी पिच होना। पढ़ें: मौसमबारिश की कोई आशंका नहीं है। तापमान 22 डिग्री के आसपास रह सकता है। हालांकि ओस का असर मैच में काफी हद तक देखने को मिल सकता है। रेकॉर्ड- आईसीसी T20 रैंकिंग्स
- भारत 5
- न्यू जीलैंड 6
- कुल मैच 11
- भारत जीता 3
- न्यू जीलैंड जीता 8
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/38ynUKx
No comments:
Post a Comment