ऑकलैंड भारत और न्यू जीलैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनैशनल मैच ऑकलैंड में खेला जा रहा है। मुकाबले में न्यू जीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। देखें, इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे पहले भारतीय टीम ने इसी मैदान पर पहले टी20 में 6 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पिच और मौसम ऑकलैंड की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन मानी जाती है। हालांकि तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिलती है लेकिन पिछले मैच में ऐसा देखने को नहीं मिला।सीरीज का पहला मुकाबला यहीं हुआ था, जिसमें जमकर रन बने थे। छोटी बाउंड्री को देखते हुए एक बार फिर रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रह सकता है। प्लेइंग XI भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह न्यू जीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट और ब्लेयर टिकनर
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2O1UJI5
No comments:
Post a Comment