T20: कीवीलैंड की कड़ी परीक्षा, क्या पास होगा भारत - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, January 23, 2020

T20: कीवीलैंड की कड़ी परीक्षा, क्या पास होगा भारत

ऑकलैंडसाल के पहले विदेशी दौरे पर न्यू जीलैंड पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम आज से पांच मैचों की टी20 सीरीज में उतरेगी। पिछले साल हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच के बाद यह पहला मौका है जब भारत और न्यू जीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। तब भारत को हार का सामना करना पड़ा था। पुरानी बातों को भूल जाएं तो भारतीय टीम ने टी20 फॉर्मेट में अपनी पिछली तीनों सीरीज क्रमश: बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ जीती है। हालांकि ये तीनों सीरीज जीत भारत को घरेलू मैदान पर मिली। अब उसे न्यू जीलैंड में खेलना है जहां भारतीय टीम केवल एक टी20 इंटरनैशनल मैच जीत सकी है। टीम इंडिया यदि न्यू जीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीत लेती है तो इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले उसका आत्मविश्वास बुलंदियों को छुएगा। दूसरी ओर, न्यू जीलैंड टीम भले ही अपने घर में खेल रही है लेकिन उसकी दिक्कतें भारत की तुलना में ज्यादा हैं। उसके 3 प्रमुख तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी चोट के कारण सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। कीवी पेस अटैक में टिम साउदी को छोड़ कोई बड़ा नाम नहीं है। न्यू जीलैंड टीम घर में अपनी पिछली टी20 सीरीज में इंग्लैंड से पिछले साल 2-3 से हारी थी। भारत का हालिया टी20 फॉर्म और उसका दमदार पेस बोलिंग अटैक कीवी टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। डबल रोल में राहुलशिखर धवन चोटिल होने की वजह सीरीज से बाहर हो गए जिसके कारण संजू सैमसन को टी20 टीम में लिया गया। इससे ये तो तय है कि के साथ लोकेश राहुल ओपनिंग करेंगे। इस सीजन यह पहला मौका नहीं है जब शिखर चोटिल हुए हैं। रणजी ट्रोफी मैच के दौरान घुटने में चोट लगा बैठे शिखर के विकल्प के तौर पर राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और 3 मैचों में 2 हाफ सेंचुरी सहित 164 रन बनाए। इसके बाद शिखर के टीम में लौटने पर उनके साथ कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ अच्छी जोड़ी बनाई क्योंकि तब रोहित शर्मा को आराम दिया गया था। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दो मैचों में उन्होंने 49.5 के ऐवरेज से 99 रन बनाए। राहुल कुशल विकेटकीपर भी हैं जिसका नजारा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी पेश किया। संकेत दे चुके हैं कि राहुल वनडे के साथ टी20 मैचों में भी विकेटकीपिंग करते रहेंगे। इसकी वजह साफ है कि टीम मैनेजमेंट राहुल के विकेटकीपिंग करने से एक एक्स्ट्रा बैट्समैन (संभवत: मनीष पांडे) को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकता है। सैनी-ठाकुर में होड़प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को रखा जाना तय है लेकिन तीसरे पेसर के लिए शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी के बीच मुकाबला है। ठाकुर अच्छे बोलर होने के साथ ही तगड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं। शार्दुल की तुलना में सैनी के पास स्पीड अधिक है और उनकी गेंदबाजी में विविधता भी ज्यादा है। सैनी निरंतर 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 5 विकेट लेकर वह मैन ऑफ द सीरीज बने थे। वह काफी किफायती भी साबित हुए थे। देखना होगा कि थिंक टैंक सैनी और ठाकुर में किस पर भरोसा जताता है। उधर, बुमराह ने स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने के बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए क्रिकेट में वापसी की जरूर है लेकिन वह अब तक पुरानी लय में आने की कोशिश में जुटे हैं। कीवियों की चिंताभारतीय टीम पिछले साल जब टी20 सीरीज खेलने न्यू जीलैंड आई थी तो उसे 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि इसके बावजूद न्यू जीलैंड का मनोबल गिरा हुआ है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में उसे टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया। इससे केन विलियमसन की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं। ऊपर से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यू जीलैंड टीम के पास 3 प्रमुख फास्ट बोलर नहीं है। इसी वजह से सिलेक्टर्स को 32 वर्षीय फास्ट बोलर हैमिश बेनेट को टीम में लेना पड़ा जिन्होंने अब तक एक भी टी20 इंटरनैशनल मैच नहीं खेला है। वह,स्कॉट कुगेलिन और अनुभवी टिम साउदी तेज गेंदबाजी विभाग संभालेंगे। स्कॉट ने पिछले साल भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के तीन मैच खेले थे और उन्होंने 1 विकेट लिया था। हालांकि यह फास्ट बोलर काफी महंगा साबित हुआ था। सोढ़ी बनाम विराटलेग स्पिनर्स के खिलाफ भारतीय कप्तान विराट कोहली की कमजोरी हाल के कुछ वर्षों में कई बार जाहिर हुई है। न्यू जीलैंड दौरे से पहले खेली गई वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जांपा ने विराट कोहली को 2 बार आउट किया था। इंटरनैशनल मैचों में जांपा ने भारतीय कप्तान को कुल 7 बार आउट किया है जो लेग स्पिनर्स में सर्वाधिक हैं। न्यू जीलैंड के पास भी ईश सोढ़ी के रूप में एक बढ़िया लेग स्पिनर हैं जो 11 इंटरनैशनल मैचों में विराट को 4 बार (2 बार वनडे और 2 बार टी20 इंटरनैशनल मैच) आउट कर चुके हैं। सीरीज में सोढ़ी और विराट के बीच रोचक जंग देखने को मिल सकती है। संभावित प्लेइंग XIभारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमरा, नवदीप सैनी न्यू जीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, कोलिन डी ग्रैंडहोम, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, स्कॉट कुगेलिन


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2GhPnEj

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages