T20: तो गेल नेपाल में लगाएंगे 1000वां सिक्स - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, January 30, 2020

T20: तो गेल नेपाल में लगाएंगे 1000वां सिक्स

नई दिल्लीवेस्ट इंडीज के आक्रामक बल्लेबाज काठमांडू में 29 फरवरी से शुरू हो रहे नेपाल के घरेलू टी20 टूर्नमेंट एवरेस्ट प्रीमियर लीग में पोखरा राइनोज की ओर से खेलेंगे। अब फ्रीलांस टी20 खिलाड़ी बन चुके 40 साल के गेल ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की। लीग के आयोजकों के ट्विटर पोस्ट पर गेल ने कहा, ‘मैं सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता, एवरेस्ट प्रीमियर लीग के लिए नेपाल जाऊंगा। आइए और मेरी टीम पोखरा राइनोज का समर्थन करें। नेपाल गेल के तूफान के लिए तैयार हो जाओ।’ लीग के आयोजकों ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर गेल के खेलने की पुष्टि की। आयोजकों ने ट्वीट किया, ‘नेपाल, मार्च में तूफान की भविष्यवाणी है। गेल ने पोखरा राइनोज की ओर से एवरेस्ट प्रीमियर लीग में खेलने की पुष्टि कर दी है। क्या आप गेल के तूफान के लिए तैयार हो।’ तो नेपाल में लगाएंगे 1000वां टी-20 सिक्स रेकॉर्ड पर नजर डालें तो गेल टी20 क्रिकेट में 978 छक्के लगा चुके हैं। 1000 सिक्स से वह केवल 22 छक्के दूर हैं। फॉर्म और उनकी विस्फोटक बैटिंग को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह करिश्माई रेकॉर्ड वह नेपाल में पूरा कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज होंगे। रनों की बात करें तो उनके नाम 404 टी20 मैचों में 13296 रन हैं। इस दौरान उन्होंने 22 टी20 शतक और 82 अर्धशतक लगाए हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2GCkpa8

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages