पहले बैन फिर चोटिल, पृथ्वी को अब ODI में मौका - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, January 21, 2020

पहले बैन फिर चोटिल, पृथ्वी को अब ODI में मौका

नई दिल्लीचोटिल शिखर धवन की जगह ओपनर को न्यू जीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में शामिल कर लिया गया है। उनका हाल में कंधा चोटिल हो गया था जिसके बाद उन्होंने न्यू जीलैंड में वापसी की और उन्होंने 100 गेंदों में आतिशी अंदाज में खेलते हुए 150 रन बनाए। पृथ्वी हाल में भारत ए टीम का हिस्सा थे और उन्होंने न्यू जीलैंड-XI के खिलाफ दूसरे वॉर्म अप मैच में शानदार पारी खेली। यदि उन्हें न्यू जीलैंड में मौका मिलता है तो वह वनडे इंटरनैशनल डेब्यू करेंगे। न्यू जीलैंड इलेवन के खिलाफ हाल में वनडे वॉर्म-अप मैच में रविवार को पृथ्वी ने 100 गेंदों का सामना किया और 150 रन बनाने के लिए 22 चौके और 2 छक्के जड़े। पढ़ें, धवन हुए चोटिलऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को बेंगलुरु में खेले गए आखिरी वनडे मैच में शिखर धवन के कंधे में चोट लग गई थी। इसके बाद धवन के कंधे का एमआरआई स्कैन किया गया, जिसमें उन्हें ग्रेड-2 इंजरी सामने आई। उन्हें कुछ समय के लिए आराम की सलाह दी गई है। वह अब एनसीए जाएंगे और फरवरी के पहले सप्ताह से रिहैबिलिटेशन दौर से गुजरेंगे। वनडे टीम में उनकी जगह पृथ्वी को जबकि टी20 टीम में संजू सैमसन को शामिल किया गया है। रणजी ट्रोफी में चोटिल हुआ कंधापृथ्वी का कंधा रणजी ट्रोफी मैच के दौरान चोटिल हो गया था। पृथ्वी का उपचार कार्यक्रम की निगरानी कर रही नैशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उनकी वापसी के लिए हरी झंडी दी। इसके बाद पृथ्वी न्यू जीलैंड के लिए रवाना हुए। जड़ा तूफानी शतकबर्ट सुटक्लिफ ओवल में ओपनिंग करने उतरे पृथ्वी साव और मयंक अग्रवाल ने 11.1 ओवर में 89 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जोरदार शुरुआत दी। भारत के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए, लेकिन दूसरे छोर पर पृथ्वी पर विकेटों के पतन का कोई प्रभाव नहीं दिखा। वह उसी अंदाज में बैटिंग करते रहे और कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने 100 गेंदों में 150 के स्ट्राइक रेट से 22 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 150 रन ठोके। पढ़ें, 9 महीने के लिए सस्पेंडइससे पहले पृथ्वी को डोपिंग का दोषी पाया गया, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें 9 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया था। उनका सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नमेंट के दौरान डोपिंग परीक्षण किया गया था, उन्हें ‘टरबुटैलाइन’ के सेवन का दोषी पाया गया। वह 15 नवंबर, 2019 तक क्रिकेट से दूर रहे। पहले ही टेस्ट में लगाई थी सेंचुरीपृथ्वी ने अभी तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने राजकोट में अपने करियर के पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ा था और 134 रन की पारी खेली थी। उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में फिर 70 रन की पारी खेली। आखिरी इंटरनैशनल टेस्ट मैच 23 अक्टूबर, 2018 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ हैदराबाद में खेला था। उन्होंने अब तक भारत के लिए दो टेस्ट खेले हैं। उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज है। वनडे टीम- विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और केदार जाधव। टी20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/38qPhq0

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages