India vs New Zealand: मोहम्मद शमी का वह ओवर जिसने न्यू जीलैंड से छीनी जीत - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, January 29, 2020

India vs New Zealand: मोहम्मद शमी का वह ओवर जिसने न्यू जीलैंड से छीनी जीत

हेमिल्टन भारत ने हेमिल्टन में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में न्यू जीलैंड को सुपर ओवर में शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारत ने रोहित शर्मा के 65 रनों की मदद से 5 विकेट पर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया। कीवी टीम आखिरी ओवर तक मजबूत दिख रही थी लेकिन शमी के एक ओवर ने मैच का रुख पलट दिया। भारतीय टीम ने इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। शमी का वह आखिरी ओवर आखिरी ओवर में न्यू जीलैंड को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। विकेट पर थे रॉस टेलर और कप्तान केन विलियमसन। न्यू जीलैंड को मैच में फेवरिट माना जा रहा था। लग रहा था कि कीवी टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी कर लेगा लेकिन ने दिखाया कि आखिर क्यों उन्हें डेथ ओवर्स के सबसे अच्छे गेंदबाजों में शुमार किया जाता है। रॉस टेलर ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर शमी को बैकफुट पर धकेल दिया। अब न्यू जीलैंड की टीम को पांच गेंदों पर तीन रन चाहिए थे। लग रहा था कि जीत उसकी मुठ्ठी में है। लेकिन शमी ने संयम बनाए रखा। दूसरी गेंद सही लेंथ पर ऑफ स्टंप के बाहर। इस गेंद पर सिर्फ एक रन बना। अब चार गेंद पर दो रनों की जरूरत थी आउट- विलियमसन जो 95 रन बनाकर खेल रहे थे उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर एक शॉर्ट बॉल को गली में खेलने की कोशिश की। लेकिन वह गेंद को ज्यादा फाइन खेल गए। केएल राहुल ने अपने दाएं ओर छलांग लगाते हुए गेंद को हवा में लपक लिया। इसे भी पढ़ें- अब तीन गेंद पर दो रन चाहिए थे। न्यू जीलैंड अब भी फेवरिट थी। शमी ने टिम सिफर्ट को गेंद फेंकी। उन्होंने शॉर्ट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद उन्हें छकाते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में गई। दो गेंद पर चाहिए दो रन शमी की गेंद ने एक बार फिर बल्लेबाज को छकाया। और गेंद सीधा विकेटकीपर के दस्तानों में गई। टेलर ने दौड़ लगाई। केएल राहुल का थ्रो विकेट से चूक गया। इसे भी पढ़ें- आखिरी गेंद पर न्यू जीलैंड को जीत के लिए एक रन चाहिए था। शमी ने शानदार यॉर्कर फेंकी। ऑफ स्टंप के बाहर इस फुल गेंद पर टेलर ने ऑन साइड पर स्लॉग खेला। लेकिन गेंद बल्ले के किनारे से लगकर विकेटों से जा टकराई।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2tZKD3I

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages